27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाणावर महोत्सव कल, सभी तैयारियां पूरी

जहानाबाद नगर : पर्यटन विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में वाणावर महोत्सव का आयोजन 12 दिसंबर को वाणावर पहाड़ियों की तलहटी में किया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा महोत्सव को प्रभावी एवं आकर्षक बनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं. महोत्सव में प्रसिद्ध पार्श्वगायक, गायिका एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा नृत्य एवं […]

जहानाबाद नगर : पर्यटन विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में वाणावर महोत्सव का आयोजन 12 दिसंबर को वाणावर पहाड़ियों की तलहटी में किया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा महोत्सव को प्रभावी एवं आकर्षक बनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं.

महोत्सव में प्रसिद्ध पार्श्वगायक, गायिका एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा नृत्य एवं संगीत की आकर्षक प्रस्तुति दी जायेगी. वाणावर महोत्सव में बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्वगायक दीपक ठाकुर, गायिका उषा सिंह, सारेगामा फाइनलिस्ट स्नेह उपाध्याय, गायक सतेंद्र संगीत, भवानी पांडेय सहित अन्य प्रसिद्ध स्थानीय कलाकारों द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुति किये जायेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री, शिक्षा विभाग कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जायेगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी सहित जन प्रतिनिधिगण की गरिमामयी उपस्थिति होगी.
डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में वाणावर महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गयी. समीक्षा में कार्यक्रम स्थल पर पंडाल की स्थिति, कार्यक्रम स्थल की सफाई व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रचार-प्रसार की समीक्षा की गयी.
प्रचार-प्रसार के समीक्षा के क्रम निर्देश दिया गया कि वाणावर महोत्सव क्षेत्र के आस-पास की पंचायतों में क्रमश: डकरा, छरियारी, मकरपुर, धराउत, भैख, मखदुमपुर बाजार एवं जहानाबाद नगर पर्षद क्षेत्र सहित जहानाबाद तथा मखदुमपुर एवं आस-पास के प्रखंडों के लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पंचायतों के मुखिया, जन प्रतिनिधिगण तथा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कराएं, ताकि वाणावर महोत्सव में दर्शकों की अच्छी उपस्थिति सुनिश्चित हो सके. कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के होर्डिंग पर वाणावर महोत्सव से संबंधित फ्लेक्स, जिले के सार्वजनिक स्थलों पर फ्लेक्स लगाये गये हैं.
साथ हीं जहानाबाद एवं मखदुमपुर क्षेत्रों में माइक के माध्यम से भी प्रचार कराये जा रहे हैं. महोत्सव में दर्शको के आने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क बस की व्यवस्था की गयी है. कारगिल चौक पर दो बस तथा वाणावर हॉल्ट पर एक बस की व्यवस्था की गयी है, जो 12 दिसंबर 11 बजे से दर्शकों को कार्यक्रम स्थल पर ले जायेगी.
महोत्सव में विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीओ एवं एसडीपीओ को संपूर्ण दायित्व दिया गया है. साथ ही भीड़ को नियंत्रण करने के लिए व्यापक व्यवस्था की गयी है.
कार्यक्रम की सफाई व्यवस्था के लिए कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, मखदुमपुर को निर्देश दिया गया है. डीएम ने जहानाबाद जिलेवासियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, युवाओं, महिलाओं, मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे वाणावर महोत्सव में आकर प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा उत्कृष्ट गीत, संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति का आनंद लें.
महोत्सव को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण
मखदुमपुर : प्रखंड के ऐतिहासिक स्थल वाणावर के पातालगंगा में 12 दिसंबर को होने वाले वाणावर महोत्सव को लेकर जिले के एडीएम अरविंद मंडल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रेमलेंदु कुमार सिंह एवं प्रखंड के कई अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पहुंच निरीक्षण किया.
कार्यक्रम स्थल पहुंचे अधिकारियों ने मंच, बैरिकेडिंग, साफ- सफाई समेत अन्य तैयारी का जायजा लिया. इस संबंध में बीडीओ अनिल मिस्त्री ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर पंडाल निर्माण का कार्य अंतिम चरण पर है, मंच का कार्य जारी है.
महोत्सव में दर्शकों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए वाणावर कोटेश्वर धाम मुस्सी से बस की व्यवस्था की गयी है.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई नगर पंचायत के द्वारा करायी जा रही है. कार्यक्रम को लेकर मखदुमपुर बाजार, डकरा, छरियारी, जमनगंज, भैख समेत कई इलाकों में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. कार्यक्रम में देश एवं राज्य के कई नामचीन कलाकार के अलावा स्थानीय कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें