30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च शिक्षा प्राप्त करने में निर्धन छात्रों को अब नहीं होगी परेशानी

जहानाबाद नगर : आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को अब उच्च शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी नहीं होगी. अब उन्हें एक महीने के अंदर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलेगा. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में तेजी लाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की राज्यस्तरीय बैठक में इसे सुनिश्चित करने का निर्देश सभी जिलों […]

जहानाबाद नगर : आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को अब उच्च शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी नहीं होगी. अब उन्हें एक महीने के अंदर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलेगा. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में तेजी लाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की राज्यस्तरीय बैठक में इसे सुनिश्चित करने का निर्देश सभी जिलों को मिला है.

साथ ही यह भी निर्देश प्राप्त हुआ है कि स्कूलों और काॅलेजों में जाकर छात्रों को इस योजना की जानकारी दें तथा उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें. डीआरसीसी में आवेदन करने आने वाले छात्रों के साथ उचित व्यवहार हो, इसे भी सुनिश्चित कराने को कहा गया है.
मालूम हो कि 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चार लाख रुपये तक का लोन मिलता है. इसके लिए सरकार ने शिक्षा वित्त निगम का गठन किया है. निजी संस्थानों के लिए भी सरकार द्वारा अर्हता तय की गयी है.
नैक द्वारा ए ग्रेड प्राप्त संस्थान में संचालित विषयों को नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त अथवा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा निर्गत नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेम वर्क की रैंकिंग प्राप्त निजी संस्थानों को ही इस योजना में शामिल किया गया है. सरकारी संस्थानों के लिए ऐसी कोई बाध्यता नहीं है. जिले में इस योजना का लाभ काफी संख्या में छात्र-छात्राओं को प्राप्त हुआ है.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देने के मामले में जिला प्रदेश में चौथे स्थान पर है. जबकि मगध प्रमंडल में यह प्रथम स्थान पर है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य को विभाग द्वारा पूरा कर लिया गया है. अगले चार महीनों में लक्ष्य से अधिक छात्र-छात्राओं को इसी योजना का लाभ दिया जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले में अधिक से अधिक छात्र इस योजना से लाभान्वित हो, इसके लिए कार्य किया जा रहा है. स्कूलों और काॅलेज में कैंप लगाकर योजना की जानकारी देने के साथ ही कैंप में ही छात्र-छात्राओं के आवेदन भी प्राप्त किया जा रहा है. सरकार के निर्देश के आलोक में अब योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों को एक माह के अंदर ही सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए योजना का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा.
दिनेश पासवान, डीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें