जहानाबाद : शहर से सटे जहानाबाद-वभना के बीच इन दिनों एनएच 110 पर काफी मात्रा में कचरे फेंके जा रहे हैं. शहर से निकाल एनएच पर फेंके जा रहे कचरे से सड़क मार्ग से गुजरनेवाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नाले से निकले गीले कचरे को सड़क पर ही डाल दिया जाता है, जिससे आम लोग को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
Advertisement
एनएच किनारे फेंका जा रहा कचरा
जहानाबाद : शहर से सटे जहानाबाद-वभना के बीच इन दिनों एनएच 110 पर काफी मात्रा में कचरे फेंके जा रहे हैं. शहर से निकाल एनएच पर फेंके जा रहे कचरे से सड़क मार्ग से गुजरनेवाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नाले से निकले गीले कचरे को सड़क पर ही डाल दिया […]
कचरे से निकली दुर्गंध के कारण यात्री नाक पर रूमाल रख सड़क मार्ग से गुजरते हैं. परेशानी का आलम यह है कि नगर पर्षद से निकाले गये कचरे को तो बेतरतीब ढंग से सड़क किनारे फेंक दिया जाता है, लेकिन फेंकने वाले कर्मी आम लोगों के हितों का ध्यान नहीं रखते.
ऐसे में आवारा जानवर कुत्ता, सूअर कचरे को कूरेद कर सड़क पर ला देता है, जिससे कई गंभीर बीमारी से लोग ग्रसित हो सकते हैं. लापरवाही का आलम यह है कि नगर पर्षद के कर्मी को जानकारी रहने के बावजूद इसके प्रति वह संजीदा नहीं दिखते. कर्मी अगर थोड़ा सड़क से हटकर कचरे को फेंके तो यात्रियों को फजीहतों का सामना नहीं करना पड़े. ट्रैक्टर से फेंके जा रहे कचरे को जैसे-तैसे फेंक दिया जाता है.
ऐसे में रात के समय अनजान वाहनों को साइड लेने में भी दिक्कत महसूस होती है. सड़क के दोनों किनारे पर कचरा फेंके जाने से एनएच की चौड़ाई भी दिन-प्रतिदिन सिकुड़ रही है, जिससे बड़े वाहनों के गुजरने में मुश्किलें पैदा होती हैं. जहानाबाद कॉलेज के समीप एनएच 110 कूड़े का डंपिंग जोन बन गया है. शहर के विभिन्न वार्डों से निकले कचरे का निस्तारण वहीं पर कर दिया जाता है.
साथ ही फेंके जा रहे कचरे से सड़क के दोनों किनारा ऊंची हो गयी है. ऐसे में बारिश होने पर सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे सड़क की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
एनएच पर फेंके जा रहे कचरे की जानकारी नगर पर्षद को दी जायेगी. साथ ही इस संबंध में ठोस कदम उठाने को कहा जायेगा. एनएच पर फेंके जा रहे कचरे एवं आमलोगों को हो रही परेशानी से निजात दिलायी जायेगी.
राणाप्रताप चंद्र, कार्यपालक अभियंता, एनएच 110
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement