जहानाबाद नगर : बिजली कार्यालय के जेइ की लापरवाही एक बिजली मिस्त्री की जान पर बन आयी. करेंट लगने से घायल बिजली मिस्त्री का इलाज सदर अस्पताल में कराये जाने के बाद उसे विशेष इलाज के लिए पटना भेज दिया गया. घायल बिजली मिस्त्री मखदुमपुर निवासी जय इकबाल यादव है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल बिजली मिस्त्री अपने तीन अन्य साथियों के साथ जाफरगंज मुहल्ले में टूटे हुए तार की मरम्मत के लिए गया था.
Advertisement
बिजली मिस्त्री को लगा करेंट, हाथ झुलसा
जहानाबाद नगर : बिजली कार्यालय के जेइ की लापरवाही एक बिजली मिस्त्री की जान पर बन आयी. करेंट लगने से घायल बिजली मिस्त्री का इलाज सदर अस्पताल में कराये जाने के बाद उसे विशेष इलाज के लिए पटना भेज दिया गया. घायल बिजली मिस्त्री मखदुमपुर निवासी जय इकबाल यादव है. घटना के संबंध में बताया […]
तार की मरम्मत करने से पूर्व उसने विभागीय जेइ के पास फोन कर शटडाउन लेने के लिए कहा था. जेइ ने शटडाउन नहीं दिया गया और मिस्त्री को काम करने के लिए कहा गया, जिसके बाद जैसे ही वह टूटे तार को जोड़ने के लिए पोल पर चढ़ा, 11 हजार वोल्ट की करेंट उसे लग गयी, जिससे उसका एक हाथ पूरी तरह से झुलस गया. साथ ही पोल से नीचे गिरकर जख्मी हो गया.
इसी दौरान एक अन्य मिस्त्री भी ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था, लेकिन गनीमत यह रही कि ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ने से पूर्व ही पोल पर चढ़े उसका साथी करेंट लगने से घायल होकर नीचे गिर गया, जिससे वह बेहोश हो गया. घायल बिजली मिस्त्री को उसके साथियों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उक्त मिस्त्री को विशेष इलाज के लिए पटना ले जाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement