जहानाबाद नगर : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने एक देबू मोटर का मर्टीज कार, एक सोनालिका ट्रैक्टर डल्ला सहित, एक टाटा इंडिगो कार, एक बोलेरो, एक टेंपो, चार मोटरसाइकिल बरामद किया है.
Advertisement
वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत तीन लोग गिरफ्तार
जहानाबाद नगर : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने एक देबू मोटर का मर्टीज कार, एक सोनालिका ट्रैक्टर डल्ला सहित, एक टाटा इंडिगो कार, एक बोलेरो, […]
साथ ही छह मास्टर की और पांच अलग-अलग कंपनी का मोबाइल भी बरामद किया गया है. इस संबंध में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए एसपी मनीष ने बताया कि छह नवंबर को समकालीन अभियान के दौरान रात्रि 1:30 बजे ओकरी बाजार में आरा मशीन के पास दो लड़के संदिग्ध अवस्था में बाइक लेकर खड़े थे. पुलिस की गाड़ी को देखकर दोनों लड़के भागने लगे.
सशस्त्र बलों द्वारा दोनों युवकों को खदेड़कर पकड़ा गया. पकड़े जाने पर युवकों ने अपना नाम ओकरी निवासी योधन पासवान का पुत्र आकाश पासवान और जयतीपुर निवासी बदरी राम का पुत्र चंदन कुमार बताया. दोनों युवकों की पुलिस द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके पास से एक-एक मास्टर की, तीन मोबाइल और एक बिना नंबर का काले रंग का हीरो स्पलेंडर बाइक बरामद किया गया.
दोनों युवकों से चाबी एवं रात्रि में भ्रमण करने का कारण पूछे जाने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. दोनों का आचरण संदिग्ध देखते हुए उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया तथा पूछताछ की जाने लगी. पूछताछ के दौरान आकाश पासवान द्वारा बताया गया कि वह ओकरी थाना कांड संख्या 143/19 का अप्राथमिकी अभियुक्त है.
साथ ही उसके पास से बरामद बाइक भी चोरी की है. पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि वे लोग हिलसा में जाकर रविकांत उर्फ छोटू के साथ मिलकर वाहन चोरी करने वाले थे. इसी बीच उनकी गिरफ्तारी हो गयी. दोनों युवकों के निशानदेही पर पुलिस ने रविकांत उर्फ छोटू को भी उसके घर रतनपुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने एक सोनालिका ट्रैक्टर, एक सफेद रंग का टाटा इंडिगो कार, बोलेरो, मर्टीज कार, टेंपो, चार मोटरसाइकिल तथा छह मास्टर की बरामद किया. एसपी ने बताया कि मर्टीज कार आकाश पासवान के घर ओकरी से बरामद हुई है जो कि पटना के आगमकुआं थाना क्षेत्र से चोरी की गयी थी. वहीं टाटा इंडिगो कार देवरा मठ ओकरी से बरामद की गयी है जिसकी चोरी नालंदा जिले के राजगीर से की गयी थी.
छोटकी मठ ओकरी से बरामद बोलेरो की चोरी औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र से की गयी थी. वहीं बरामद एक बाइक खरनाग के बधार से चोरी की गयी थी. जबकि अन्य बाइकों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है. प्रेसवार्ता में एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव भी उपस्थित थे.
गिरफ्तार लोगों का आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आकाश पासवान व रविकांत वाहन चोर गिरोह के मास्टरमाइंड हैं. गिरोह में दो-तीन अन्य सदस्य भी हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरोह प्रदेश के विभिन्न जिलों में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देता था. गिरफ्तार चोरों द्वारा यह भी जानकारी मिली है कि कई वाहनों को बेचा भी गया है जिसके बारे में पुलिस जानकारी एकत्रित कर रही है. एसपी ने बताया कि बरामद वाहनों के संबंध में घोसी (ओकरी) थाने में कांड संख्या 401/19 दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement