19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने चलाया वाहन जांच अभियान

जहानाबाद सदर : दीपावली एवं लोक आस्था के महापर्व छठ की समाप्ति के साथ ही वाहन जांच अभियान की शुरुआत कर दी गयी है. उसी के तहत मंगलवार को एसडीओ निवेदिता कुमारी के नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन जांच के दौरान एसडीओ ने […]

जहानाबाद सदर : दीपावली एवं लोक आस्था के महापर्व छठ की समाप्ति के साथ ही वाहन जांच अभियान की शुरुआत कर दी गयी है. उसी के तहत मंगलवार को एसडीओ निवेदिता कुमारी के नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.

वाहन जांच के दौरान एसडीओ ने कार की अगली सीट पर बेल्ट लगाकर नहीं चलाने वाले सात कार चालक को पकड़ा. साथ ही बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने के आरोप में 13 मोटरसाइकिल चालक को पकड़ा. पकड़े गये पांच चालक एवं मोटरसाइकिल चालक से उन्होंने 20 हजार रुपये की जुर्माना की वसूली की.
वहीं प्रवर्तन अवर निरीक्षक विभा कुमारी ने भी सघन वाहन जांच अभियान चलाकर 21 वाहनों को जब्त किया. जब्त किये गये वाहनों से उन्होंने 21 हजार रुपये जुर्माना वसूला. जांच की खबर मिलते ही कई मोटरसाइकिल चालकों ने अपने रूट बदलकर ही गुजरना मुनासिब समझा.
वहीं जिला खनन पदाधिकारी मधुसूदन चतुर्वेदी ने नगर थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाकर गिट्टी व डस्ट लदा हुआ तीन हाइवा को जब्त किया. जब्त किये गये तीन हाइवा में से एक हाइवा से उन्होंने 23800 रुपये की जुर्माना वसूला. जबकि दो हाइवा को जब्त कर नगर थाना में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें