28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद में सूफी महोत्सव : प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी, हो गयी मैं मतवाली…

बाहरी कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों ने भी बिखेरा जलवा काको (जहानाबाद) : सूफी महोत्सव के मौके पर मशहूर सूफी गायिका कामिया, भूमिया और जिंदगी ने जब अपनी खनकती आवाज में प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी, हो गयी मैं मतवाली… की तान छेड़ी तो पूरा माहौल सूफियाना हो गया. हजारों की संख्या में श्रोताओं […]

बाहरी कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों ने भी बिखेरा जलवा
काको (जहानाबाद) : सूफी महोत्सव के मौके पर मशहूर सूफी गायिका कामिया, भूमिया और जिंदगी ने जब अपनी खनकती आवाज में प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी, हो गयी मैं मतवाली… की तान छेड़ी तो पूरा माहौल सूफियाना हो गया. हजारों की संख्या में श्रोताओं को उनकी विशिष्ट आवाज ने दीवाना बना दिया.
सूफियाना कलाम पेश कर रही तीनों बहनों ने जब तेरे नाम से जी लूं, तेरे नाम से मर जाऊं… गीत की प्रस्तुति आरंभ की तो हजारों की संख्या में स्रोताओं ने खड़े होकर उनके हौसले को बढ़ाया. इन कलाकारों के साथ स्रोताओं ने भी सुर और ताल मिलाते हुए गीत गुनगुनाये. कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये अर्थपूर्ण गीतों से पूरे माहौल में एक अलग तरह का ही समां बंध गया. मौका था शुक्रवार को पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सूफी महोत्सव का. महोत्सव का आगाज नेपाली कलाकार सविता सिंह नेपाली द्वारा किया गया. उनके द्वारा जब तोहसे नैना मिलाके… गीत के साथ महोत्सव का आगाज किया गया, तो पूरा पंडाल तालियों गड़गड़ाहट से गूंजने लगा
सविता सिंह द्वारा दमा दम मस्त कलंदर… की प्रस्तुति ने तो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दर्शक इस गीत पर झूमने लगे. महोत्सव में शिरकत करने आये कलाकारों द्वारा जब आंचल रात का लहराये, तुम शमा जलाने आ जाना… की प्रस्तुति की गयी, तब दर्शकों का उत्साह और चरम पर पहुंच गया.
कलाकारों द्वारा किसी से तेरी मंजिल की पता आया नहीं जाता…, तेरे वास्ते मेरा इश्क सूफियाना…, तेरे बिना दिल नहीं लगता ढोलना… आदि की प्रस्तुति की गयी.
पर्यटन मंत्री ने दरगाह पर की चादरपोशी
बीबी कमाल की दरगाह पर आयोजित सालाना उर्स के मौके पर पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि के अलावा विभिन्न गण्यमान्य लोगों ने चादरपोशी की.
जहानाबाद विधायक सुदय यादव, जदयू जिलाध्यक्ष चंदेश्वर बिंद, डीएम नवीन कुमार, एसपी मनीष एवं जिप अध्यक्षा आभा रानी ने बीबी कमाल के मजार पर चादरपोशी कर सूबे में अमन-चैन की दुआएं मांगीं. बीबी कमाल का मजार गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है. यहां उर्स या अन्य दिन भी बंगाल, झारखंड समेत अन्य कई राज्यों से सैलानी मन्नतें मांगने आते हैं. दरगाह पर समाज के हर तबके के लोग अपना सिर झुकाते हैं. बीबी कमाल का मजार मुल्क का अनोखा मजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें