जहानाबाद नगर : पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद व नदौल स्टेशन के बीच बुधवार की रात्रि ओवरहेड वायर टूट जाने से डाउनलाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया. इस कारण जनशताब्दी एक्सप्रेस रात 9:10 मिनट पर जहानाबाद स्टेशन से खुली, लेकिन वह 12:10 बजे तक बीच रास्ते में खड़ी रही. ओवरहेड वायर की मरम्मत के बाद ही ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई. अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन होता रहा, जिससे यात्रियों को राहत मिली.
Advertisement
ओवरहेड वायर टूटने से परिचालन में हुई परेशानी
जहानाबाद नगर : पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद व नदौल स्टेशन के बीच बुधवार की रात्रि ओवरहेड वायर टूट जाने से डाउनलाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया. इस कारण जनशताब्दी एक्सप्रेस रात 9:10 मिनट पर जहानाबाद स्टेशन से खुली, लेकिन वह 12:10 बजे तक बीच रास्ते में खड़ी रही. ओवरहेड वायर की मरम्मत के […]
लेकिन डाउन लाइन पर परिचालन बंद रहने से विशेषकर पटना जाने वाले यात्रियों को घंटों परेशान रहना पड़ा. इस संबंध में स्टेशन मास्टर एचपी सिंह ने बताया कि जहानाबाद और नदौल स्टेशन के बीच बुधवार की रात्रि ओवरहेड वायर टूट गया था. इस कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया. वायर टूटे होने की जानकारी मिलते ही इस संबंध में आइओडब्ल्यू को बताया गया. तत्काल टूटे तार की मरम्मत का कार्य आरंभ हुआ. घंटों प्रयास के बाद वायर को ठीक कराया गया, जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ.
इस बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस के अलावा कुछ पैसेंजर ट्रेन का परिचालन भी विलंब से हुआ. वहीं गुरुवार की सुबह पीजी रेलखंड के पोठही स्टेशन के समीप एक सवारी गाड़ी का इंजन फेल हो जाने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा. बड़ी संख्या में यात्री समय से अपने गंतव्य को नहीं पहुंच पाये. रेलवे द्वारा तत्काल इसे ठीक कराया गया और ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement