Advertisement
जहानाबाद में गोली मारकर डॉक्टर समेत दो की हत्या
काको (जहानाबाद) : अपराधियों ने सोमवार की देर रात लगभग 10 बजे बारा-रामपुर गांव के दो लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान झोलाछाप चिकित्सक दिनेश यादव और मुखिया का भांजा राजा यादव के रूप में हुई है. दिनेश पाली में एक दुकान खोल रखा था, जिसे बंद कर वापस […]
काको (जहानाबाद) : अपराधियों ने सोमवार की देर रात लगभग 10 बजे बारा-रामपुर गांव के दो लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान झोलाछाप चिकित्सक दिनेश यादव और मुखिया का भांजा राजा यादव के रूप में हुई है. दिनेश पाली में एक दुकान खोल रखा था, जिसे बंद कर वापस गांव लौट रहा था. इसी दौरान ईंट भट्ठे पर राजा यादव को गोली मारी गयी. राजा अपने ननिहाल में ही बचपन से रहता था. घटना की सूचना मिलते ही लोग घायलों को इलाज के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
साथ ही मौत की खबर के कुछ देर बाद गांव में भी दो-तीन राउंड फायरिंग की गयी. इसके बाद बारा में हड़कंप मच गया और सभी लोग भयवश अपने घरों में दुबक गये. इधर, वारदात की सूचना मिलते ही एसपी मनीष, एएसपी, एसडीपीओ व पाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच तफ्तीश में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement