28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में राजद कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

जहानाबाद : जिले में व्याप्त समस्याओं के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. पूर्व विधायक सह राजद के प्रदेश महासचिव मुनीलाल यादव के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धरना के माध्यम से कहा कि जिला बने 33 वर्ष बीत गये, परंतु चहुंमुखी विकास में आज भी जिला काफी […]

जहानाबाद : जिले में व्याप्त समस्याओं के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. पूर्व विधायक सह राजद के प्रदेश महासचिव मुनीलाल यादव के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धरना के माध्यम से कहा कि जिला बने 33 वर्ष बीत गये, परंतु चहुंमुखी विकास में आज भी जिला काफी पिछड़ा हुआ है.

शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति काफी दयनीय है. पेयजल का घोर संकट है. किसानों के खेतों की सिंचाई की सुविधा नगण्य है. रोजगार की व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. विधि-व्यवस्था की स्थिति भी दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है.
व्यवसायी वर्ग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जिले के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है. विकास कार्यों की राशि में लूट मची हुई है. जनप्रतिनिधियों को नौकरशाहों द्वारा अपमानित किया जा रहा है. पदाधिकारी व कर्मचारी द्वारा आदर्श सेवा संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है.
धरना के बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें उदेरास्थान बराज से छरियारी सिंचाई योजना के पास जमुना नदी में पानी गिराने, सुगांव बीयर को सिंचाई विभाग द्वारा पुन: निर्माण कराने, कनक बिगहा नहर का पक्कीकरण, कनकबिगहा से बरबट्टा तक पक्की सड़क बनवाने, खराब पड़े चापाकलों को युद्धस्तर पर मरम्मत कराने, स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की उपलब्धता व प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराने, मीराबिगहा रेलवे हॉल्ट से नियाजीपुर हॉल्ट तक सड़क निर्माण कराने, एनएच 83 महात्मा गांधी कॉलेज से अलगना होते हुए चमड़ा गोदाम एनएच 110 का बाइपास निर्माण कराने सहित दर्जनों मांगें शामिल थे.
धरना में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अवधेश कुमार, एससी-एसटी के प्रदेश महासचिव गोपाल पासवान, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आदित्य कुमार, राजद युवा मोर्चा के अध्यक्ष नागेंद्र मेहता, छात्र राजद के जिलाध्यक्ष संजीव यादव आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें