जहानाबाद : शहर का लोकनगर इलाके में थोड़े ही बरसात के बाद घुटनों भर पानी जमा हो जाता है. मलहचक मोड़ से एरोड्राम को जानेवाली सड़क पर लोकनगर के पास जलजमाव के कारण लोगों को परेशानियों का सामान करना पड़ता है. सड़क की बगल से गुजरते अलगना नाले के जाम होने के कारण बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. वहीं, महर्षि पतंजलि मध्य विद्यालय से लेकर कुटिया पर तक के इलाके में भी जलजलाव के कारण पैदल और वाहनों का गुजरना मुश्किल हो जाता है.
Advertisement
जहानाबाद : बारिश के पानी से झील में बदला लोकनगर
जहानाबाद : शहर का लोकनगर इलाके में थोड़े ही बरसात के बाद घुटनों भर पानी जमा हो जाता है. मलहचक मोड़ से एरोड्राम को जानेवाली सड़क पर लोकनगर के पास जलजमाव के कारण लोगों को परेशानियों का सामान करना पड़ता है. सड़क की बगल से गुजरते अलगना नाले के जाम होने के कारण बारिश के […]
मुहल्लेवासी संतोष कुमार, गणेश कुमार समेत अन्य ने बताया कि सड़क पर पानी जमा होने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जलजमाव के कारण सड़क और नाले के किनारे बसे घरों के लोग कैद रहने को मजबूर हैं. कई घरों में पानी घुस गया है. मुहल्लावासियों ने कई बार नगर पर्षद जाकर शिकायत की. लेकिन, जलजमाव की समस्या दूर नहीं हुई.
हरदिया गांव में लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल : कलेर प्रखंड क्षेत्र की उसरी पंचायत के वार्ड नंबर 01 ग्राम हरदिया में बारिश का पानी नहीं निकालने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है, जिससे ग्रामीणों को घर से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यहां की वार्ड सदस्य अनीता देवी के द्वारा 2017-18 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गली में नाली का निर्माण कराया गया था, जो कि गली से एक फुट ऊपर नाली होने से गली का पानी नाली में बहाव नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने कई बार बीडीओ को एवं उसरी पंचायत के मुखिया से इसकी शिकायत की थी, फिर भी इस पर किसी तरह का कोई निदान नहीं निकल पाया.
क्या कहते हैं जिम्मेदार
अलगना नाले में बना चैनल बरसात के बाद आये पानी को फौरन निकाल नहीं पा रहा था. इसके कारण नाले की बगल की सड़क पर जलजमाव की समस्या हो रही है. इसका समाधान किया जा रहा है
मुकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, जहानाबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement