24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फील्ड में जाकर किसानों की समस्याओं का समाधान करें

देसरी : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकजमाल में बुधवार को कृषि चौपाल का आयोजन किया गया. कृषि चौपाल में कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, अपर कृषि निदेशक धनंजय त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक भूमि संरक्षण अरविंद शर्मा, तिरहुत प्रमंडल के सुरेंद्रनाथ, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, उपनिदेशक उद्यान संजय कुमार सिन्हा […]

देसरी : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकजमाल में बुधवार को कृषि चौपाल का आयोजन किया गया. कृषि चौपाल में कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, अपर कृषि निदेशक धनंजय त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक भूमि संरक्षण अरविंद शर्मा, तिरहुत प्रमंडल के सुरेंद्रनाथ, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, उपनिदेशक उद्यान संजय कुमार सिन्हा ने किसानों के साथ संवाद कायम किया. साथ ही पदाधिकारियों को फील्ड में जाकर किसानों की समस्या का निदान करने का निर्देश दिया. किसानों ने पेयजल की समस्या को उठाया और उसके निदान की मांग की.

प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने विभाग के कर्मियों से कहा कि किसान चौपाल में ही किसान रजिस्ट्रेशन की सुविधा एवं जो उपलब्ध बीज है, उसका वितरण करना चाहिए. खाली भाषण करने से काम नहीं चलेगा. जमीन पर काम करना पड़ेगा. किसानों ने नीलगाय के द्वारा फसल फसल नष्ट करने की बात कही तो उन्होंने कहा कि लाइसेंस लेकर उसे मारने में कोई प्रतिबंध नहीं है.
साथ ही कहा कि किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए नवीनतम रसीद की बाध्यता नहीं है. चौपाल की अध्यक्षता सरपंच अतुल कुमार सिंह ने की. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, ग्रामीण सुजीत सिंह, पवन कुमार आदि उपस्थित थे.
संवाद के दौरान प्रधान सचिव ने किसानों से जानकारी ली कि कितने किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है और कितने किसानों को सुखाड़ एवं कृषि इनपुट सब्सिडी की राशि मिली है.
फरवरी तक कितने लोगों के खाते में पैसा आया है. किसान चौपाल लगाने से क्या अनुभव हो रहा है. योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी है या नहीं. उन्होंने कहा कि डीजल अनुदान के लिए पूरे बिहार से 16 लाख 28 हजार किसानों ने आवेदन किया था, जिनमें 14 लाख 18 हजार किसानों को 935 करोड़ रुपये डीजल अनुदान की सब्सिडी दी गयी.
प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत खेती योग्य भूमि वाले सभी किसानों को पेंशन योजना का लाभ दिया जायेगा. वैशाली जिले के 79 हजार किसानों ने ऑनलाइन आवेदन भरा है, जिनमें से 50 हजार आवेदनों को कोऑर्डिनेटर ने जांच कर कार्रवाई के लिए भेजा है. अंचलाधिकारी ने 15 हजार एवं एडीएम स्तर से 14 हजार किसानों के आवेदन की जांच की गयी है.
उन्होंने अंचलाधिकारी एवं एडीएम स्तर पर आवेदनों की जांच में काफी विलंब होने पर चिंता भी प्रकट की. कहा कि जुलाई के प्रथम सप्ताह तक चयनित किसानों के खाते में उक्त योजना की राशि भेज दी जायेगी. चौपाल लगाने का मुख्य उद्देश्य किसानों को योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है.
इसी बीच आयी तेज आंधी के चलते निकली चिनगारी से आग लग गयी. जब तक ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते तब तक देखते ही देखते सारा घर जल गया. घर में रखे चौकी, बिछावन, गेहूं, चावल, कपड़ा, जरूरी कागजात सहित नगद रुपए भी जल गये. किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, अन्यथा इस आग की चपेट में और घर भी बर्बाद हो सकते थे. वहीं पीड़ित ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें