19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार समिति प्रांगण में जल संकट गहराया, लोग परेशान

जहानाबाद सदर : शहर के राजाबाजार में स्थित बाजार समिति के प्रांगण में इन दिनों पेयजल संकट गहरा गया है. महज एक चापाकल अभी चालू अवस्था में है. इसी चापाकल से व्यवसायी व ग्राहक प्यास बुझाने को मजबूर हैं. 16 एकड़ में फैले बाजार समिति परिसर में इन दिनों फल मंडी का संचालन हो रहा […]

जहानाबाद सदर : शहर के राजाबाजार में स्थित बाजार समिति के प्रांगण में इन दिनों पेयजल संकट गहरा गया है. महज एक चापाकल अभी चालू अवस्था में है. इसी चापाकल से व्यवसायी व ग्राहक प्यास बुझाने को मजबूर हैं. 16 एकड़ में फैले बाजार समिति परिसर में इन दिनों फल मंडी का संचालन हो रहा है और एफसीआइ का गोदाम भी है.

फल मंडी के संचालित होने की वजह से सुबह होते ही परिसर में लोगों का आना-जाना शुरू हो जाता है. वहीं एफसीआइ का गोदाम रहने के कारण दिन भर वाहनों का आवागमन होते रहता है, जिसके कारण बाजार समिति परिसर में दिन भर भीड़-भाड़ लगी रहता है, लेकिन प्यास बुझाने के लिए परिसर में महज एक ही चापाकल चालू अवस्था में हैं.
17 चापाकल थे चालू, अब रह गया है सिर्फ: बाजार समिति प्रांगण में नब्बे के दशक तक 17 चापाकल चालू थे, जिस समय पुलिस लाइन रहती थी, उस समय बाजार समिति परिसर में चारों ओर चापाकल लगे हुए थे. धीरे-धीरे चापाकल खराब होते गये. साथ ही असामाजिक तत्वों ने कई चापाकलों का हैंडल व पाइप भी उखाड़ लिये, जिसके कारण 16 चापाकल खराब हो गये, जिसमें कई चापाकलों का तो नामोनिशान नहीं है. असामाजिक तत्व हैंडल, चापाकल के साथ-साथ पाइप भी उखाड़ ले गये, लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.
व्यापारियों के साथ ही ग्राहकों को भी दिक्कत
बाजार समिति परिसर में एक चापाकल चालू रहने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. एक ही चापाकल के सहारे सैकड़ों लोग प्यास बुझाने को मजबूर हैं. 16 एकड़ परिसर में फैले बाजार समिति परिसर में एक ही चापाकल चालू अवस्था में रहने के कारण पानी भरने को लेकर दिन भर लोगों की भीड़ लगी रहती है. यहां तक कि पीने के लिए भी पानी को लाइन में लगा रहना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें