24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलसंकट वाले वार्डों में नगर पर्षद लगायेगा सबमर्सिबल

जहानाबाद : गिरते जल स्तर से शहर में उत्पन्न पेयजल की समस्या से निजात के लिए नगर पर्षद ने कदम उठाया है. जल्द ही शहर के विभिन्न मुहल्लों में सबमर्सिबल लगाने का कार्य किया जायेगा, ताकि विकट परिस्थिति में लोगों को पेयजल जैसे गंभीर समस्या से मुक्ति मिल सके. पेयजल समस्या के गहराने से आम […]

जहानाबाद : गिरते जल स्तर से शहर में उत्पन्न पेयजल की समस्या से निजात के लिए नगर पर्षद ने कदम उठाया है. जल्द ही शहर के विभिन्न मुहल्लों में सबमर्सिबल लगाने का कार्य किया जायेगा, ताकि विकट परिस्थिति में लोगों को पेयजल जैसे गंभीर समस्या से मुक्ति मिल सके. पेयजल समस्या के गहराने से आम लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तरी दौलतपुर, मदारपुर, पूर्वी ऊंटा, रामगढ़, काली नगर समेत ऐसे दर्जनों मुहल्ले हैं. जहां के लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है.

पेयजल निश्चय योजना और अमरूत योजना के अंतर्गत हर घर नल के पाइप बिछाने के लिए कार्य किया जा रहा है, पर अभी तक हर वार्ड में पेयजल योजना की पाइप नहीं बिछी है. नगर पर्षद द्वारा शहर के उन वार्डों जिनमें पाइप जलापूर्ति उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है या वे वार्ड जिनके कुछ टोलों-मुहल्लों में जलापूर्ति पाइप नहीं पहुंचा है. वहां आम नागरिकों को पेयजल संकट से राहत पहुंचाने के लिए सबमर्सिबल लगाने की योजना लागू की जायेगी. शहरी निकाय के चिह्नित इलाकों में बोरिंग कर सबमर्सिबल पंप लगाया जायेगा.
सबमर्सिबल पंप के माध्यम से जल निकासी को 2000 लीटर के टैंक के स्टैंड पोस्ट पर रखकर वाटर टैप लगाया जायेगा. इसके लिए प्लेटफॉर्म और ड्रेनेज सिस्टम का भी निर्माण कराया जायेगा. पेयजल समस्याग्रस्त वार्डों में अधिकतम दो सबमर्सिबल पंप और स्टैंड पोस्ट का निर्माण किया जायेगा. स्थान का चयन इस प्रकार किया जायेगा कि जिससे अधिक से अधिक लोगों को सुविधा प्राप्त हो सके. इस योजना के क्रियान्वयन मुख्यमंत्री शहरी पेयजल मिशन योजना के अंतर्गत 14वें वित्त आयोग व पंचम राज्य वित्त आयोग की राशि से किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें