28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजे के लिए आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

जहानाबाद : जिला मुख्यालय स्थित राजाबाजार रेलवे अंडरपास में मंगलवार की देर शाम ट्रक फंस गया, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. लग्न के कारण बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंसे रहे. अरवल मोड़ और रेलवे अंडरपास के समीप तैनात ट्रैफिक के जवानों ने अंडरपास में फंसे ट्रक को निकालने का प्रयास किया, […]

जहानाबाद : जिला मुख्यालय स्थित राजाबाजार रेलवे अंडरपास में मंगलवार की देर शाम ट्रक फंस गया, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. लग्न के कारण बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंसे रहे. अरवल मोड़ और रेलवे अंडरपास के समीप तैनात ट्रैफिक के जवानों ने अंडरपास में फंसे ट्रक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. आखिरकार प्रशासन को जेसीबी बुलाकर फंसे ट्रक को निकालना पड़ा.

इस बीच करीब डेढ़ घंटे तक अंडरपास से वाहनों का परिचालन बंद रहा. इससे राजाबाजार और अरवल मोड़ दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. अंडरपास में ट्रक फंसे होने का प्रभाव एनएच 83 पर भी दिखा. एनएच पर भी वाहनें रेंगती नजर आयी. विदित हो कि प्रशासन द्वारा रेलवे अंडरपास से बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है.
बड़े वाहनों के परिचालन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गयी है, बावजूद इसके दिन हो या रात हमेशा बड़े वाहनों का परिचालन अंडरपास से होते रहता है, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. अंडरपास की ऊंचाई कम रहने के कारण बड़े वाहन अक्सर अंडरपास में फंस जाते हैं. इस परेशानी को देखते हुए अंडरपास के नीचे की सतह को तोड़कर उसे और नीचा करने का कार्य किया जा रहा है. इसके बावजूद वाहनों का परिचालन नहीं रुक रहा है, जिससे प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें