जहानाबाद : जदयू एक बार फिर से जहानाबाद के निवर्तमान सांसद डॉ अरुण कुमार पर हमला बोला है. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेसवार्ता कर कहा है कि जो लोग सेनारी नरसंहार के अभियुक्त को संरक्षण और लाभ पहुंचाने में जुटे हैं, वैसे लोग भी आज अपने समाज के लोगों का साथ मांग कर जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं.
Advertisement
अभियुक्त के हितैषी सांसद भी दे रहे समाज की दुहाई : नीरज कुमार
जहानाबाद : जदयू एक बार फिर से जहानाबाद के निवर्तमान सांसद डॉ अरुण कुमार पर हमला बोला है. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेसवार्ता कर कहा है कि जो लोग सेनारी नरसंहार के अभियुक्त को संरक्षण और लाभ पहुंचाने में जुटे हैं, वैसे लोग भी आज अपने समाज के लोगों का साथ मांग […]
निवर्तमान सांसद अरुण कुमार ने सेनारी नरसंहार के मुख्य अभियुक्त रमेश यादव के बेटे का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में अपने कोटे से कराया है. साथ ही सेनारी में अपने सांसद निधि का एक भी रुपये नहीं देकर अभियुक्त के गांव सुकूलबिगहा गांव में लाखों की राशि दी. यह दोहरा चरित्र क्या दर्शाता है, समाज के लोग अब भी चिंतन करें कि कौन हैं हितैषी? वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद रमेश यादव के सुपुत्र रजनीश का नौवीं कक्षा में एडमिशन कराया है.
वर्तमान सांसद सुरेंद्र यादव के सहयोग के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं. जो एक तरह से राजद नेता तेजस्वी यादव के राजनीतिक पे-रोल पर काम कर रहे हैं. प्रेसवार्ता में एनडीए के घटक दल भाजपा के जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा, जदयू के जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू सिंह व लोजपा के जिलाध्यक्ष कुंदन कुमार समेत छात्र लोजपा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष संजीव सरदार, मनोरंजन कुमार विक्कू आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement