25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकदमा निष्पादन के लिए वारंटों के तामिले में लाएं तेजी

जहानाबाद : व्यवहार न्यायालय के सभागार में बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जहानाबाद न्याय मंडल अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में जहानाबाद डीएम नवीन कुमार, एसपी मनीष, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा, अरवल डीएम रविशंकर चौधरी, एसपी उमाशंकर प्रसाद उपस्थित थे. बैठक के संबंध में अनुश्रवण समिति […]

जहानाबाद : व्यवहार न्यायालय के सभागार में बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जहानाबाद न्याय मंडल अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में जहानाबाद डीएम नवीन कुमार, एसपी मनीष, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा, अरवल डीएम रविशंकर चौधरी, एसपी उमाशंकर प्रसाद उपस्थित थे.

बैठक के संबंध में अनुश्रवण समिति के सचिव सीजीएम राकेश कुमार के अनुसार मुकदमों के निष्पादन में तेजी लाने के उद्देश्य से दोनों जिला के वारंटों की तामिला से संबंधित मामला लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने उठाया. वहीं उत्पाद विभाग के विशेष लोक अभियोजक संजय कुमार ने बताया कि तीन मामलों का फैसला आ गया है. दो दर्जन से अधिक मामलों का फैसला अगले माह होगा.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अरवल व्यवहार न्यायालय परिसर के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया और अरवल के भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को कहा कि आपके द्वारा मार्च में ही भवन सौंपने की बात कही गयी थी, मामले में तेजी लाएं.
जहानाबाद जिला जज के नये आवास की घेराबंदी में कार्य नहीं लगने पर डीएम ने बताया कि प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भवन निर्माण विभाग को भेजा गया है. इसी तरह इंजुरी रिपोर्ट में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया गया. सिविल सर्जन सर्जन ने बताया कि पीएमसीएच के डॉक्टर को गवाही के लिए बुलाने के लिए सीधे अधीक्षक पीएमसीएच को लिखा जाये तो अच्छा होगा.
एसपी ने चुनाव से संबंधित मामले निबटाने की बात पर बताया कि एसीजीएम का पद रिक्त है, जिस कारण इस मामले में कठिनाई आ रही है, जिसे शीघ्र दूर किया जायेगा. साथ ही 7, 8, 9 मई को जिले में मोबाइल लोक अदालत लगायी जायेगी. इसकी जिम्मेदारी जिला पदाधिकारी जहानाबाद को दी गयी.
विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश कुमार रजक ने बताया कि तीन दिनों में एक दिन अरवल में मोबाइल लोक अदालत लगायी जायेगी. ज्ञात हो कि मोबाइल लोक अदालत राज्य स्तर से भेजा जाता है, जिसमें एक न्यायिक पदाधिकारी, एक अधिवक्ता और एक सामाजिक कार्यकर्ता रहते हैं.
बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरुण कुमार सिन्हा, सीजीएम राकेश कुमार, सबजज राकेश कुमार रजक, एसडीजीएम मुकेश कुमार मिश्र, विशेष लोक अभियोजक राजेंद्र प्रसाद और संजय कुमार, लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, सरकारी अधिवक्ता सच्चिदानंद सिन्हा, जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रामाश्रय शर्मा, सचिव शारदानंद सिंह, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य संतोष श्रीवास्तव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें