Advertisement
पावर ट्रैक्टर के वर्कशॉप में लगी आग, चार ट्रैक्टर खाक
जहानाबाद नगर : नगर थाना क्षेत्र के निजामउद्दीनपुर औद्योगिक प्रांगण में संचालित स्कॉर्ट कंपनी का पावर ट्रैक्टर के वर्कशॉप में शनिवार की देर रात आग लग गयी. इस घटना में दो नयी ट्रैक्टर व दो ग्राहकों के ट्रैक्टर जलकर खाक हो गये. वहीं वर्कशॉप के बाहर एक अन्य ट्रैक्टर व सर्विस वैन भी आंशिक रूप […]
जहानाबाद नगर : नगर थाना क्षेत्र के निजामउद्दीनपुर औद्योगिक प्रांगण में संचालित स्कॉर्ट कंपनी का पावर ट्रैक्टर के वर्कशॉप में शनिवार की देर रात आग लग गयी. इस घटना में दो नयी ट्रैक्टर व दो ग्राहकों के ट्रैक्टर जलकर खाक हो गये.
वहीं वर्कशॉप के बाहर एक अन्य ट्रैक्टर व सर्विस वैन भी आंशिक रूप से जल गये. इस घटना में करीब 40 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
देर रात ही वर्कशॉप के समीप संचालित फैक्टरी में काम करने वाले मजदूरों ने इसकी जानकारी वर्कशॉप संचालक को दी, जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियों के सहयोग से घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.
पावर ट्रैक्टर का वर्कशॉप माधव नगर निवासी देवेंद्र प्रसाद सिंह का है. देवेंद्र प्रसाद अरवल जिले के शहरतेलपा थाना क्षेत्र के खड़ासीन गांव के रहनेवाले हैं. पिछले छह वर्षों से औद्योगिक प्रांगण में वर्कशॉप का संचालन हो रहा है.
शनिवार को भी पूरे दिन वर्कशॉप में मिस्त्री ने काम किया था. वर्कशॉप के अंदर स्कॉर्ट कंपनी का दो नयी ट्रैक्टर और दो ग्राहकों के ट्रैक्टर खड़ी थी. जबकि वर्कशॉप के बाहर एक ट्रैक्टर जिसमें दिन में बनाने का काम चल रहा था और सर्विस वैन खड़ा था.
शनिवार की शाम काम खत्म होने के बाद सभी मिस्त्री व कर्मी वर्कशॉप को बंद कर अपने घर चले गये थे. देर रात करीब दो बजे के करीब पास में ही संचालित फैक्टरी में काम करने वाले मजदूरों ने वर्कशॉप संचालक को जानकारी दी कि आपके वर्कशॉप में आग लगा हुआ है.
जानकारी होते ही संचालक अपने परिजनों व अन्य कर्मियों को इसकी जानकारी दी और वर्कशॉप में पहुंचे. जहां आग देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया था, जिससे वर्कशॉप का छत जो कि करकट का बना था, वह भी जलकर खाक हो गया.
वर्कशॉप के अंदर रखे भारी संख्या में ट्रैक्टर के पार्टस आदि भी जलकर नष्ट हो गये. वहीं आग की तेज लपटों के कारण वर्कशॉप के बाहर खड़ी एक अन्य ट्रैक्टर व सर्विस वैन भी आंशिक रूप से जल गये. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.
संचालक ने बताया कि लगभग 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में न तो बिजली की व्यवस्था थी और न ही कोई स्टाफ ही रहता था. ऐसे में असामाजिक तत्वों की यह करतूत है जिनके द्वारा वर्कशॉप में आग लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement