Advertisement
जहानाबाद : मृत महिला के नाम पर पीएम आवास के निकाले 55 हजार
मखदुमपुर (जहानाबाद) : महिला के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ तो मिला, लेकिन बिचौलिये ने बीच में ही इसके हिस्से का मकान हड़प लिया. इतना ही नहीं, मरने के बाद भी महिला के खाते से 55 हजार रुपये की राशि तक निकाल ली. प्रखंड क्षेत्र की कचनामा पंचायत के दानु बिगहा गांव निवासी […]
मखदुमपुर (जहानाबाद) : महिला के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ तो मिला, लेकिन बिचौलिये ने बीच में ही इसके हिस्से का मकान हड़प लिया. इतना ही नहीं, मरने के बाद भी महिला के खाते से 55 हजार रुपये की राशि तक निकाल ली. प्रखंड क्षेत्र की कचनामा पंचायत के दानु बिगहा गांव निवासी नसीमा खातून पति एगराम मल्लिक अब इस दुनिया में नहीं है.
वर्ष 2016 में ही उसकी मौत हो चुकी है. फिर भी मृत महिला के नाम पर आवास योजना का लाभ 2018 में दिया गया. हद तो तब हो गयी जब मृत महिला के नाम से स्वीकृत 55 हजार रुपये की राशि की निकासी उसके खाते से कर ली, जिसका खुलासा मृतका के दामाद मो अमीन उल हक ने बीडीओ को आवेदन देकर किया है.
मामला सुनते ही बीडीओ भी चौंक पड़े और जांच करा रहे हैं. बीडीओ अनिल मिस्त्री ने कहा िक फर्जीवाड़े से जुड़े मामले का आवेदन संज्ञान में आया है. गंभीर मामला है. नाम का भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है. बिचौलियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement