जहानाबाद : कार्य बहिष्कार के बाद अस्पताल प्रशासन जूनियर डॉक्टरों के साथ सोमवार को बैठक की. बैठक में अस्पताल के अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर, उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि रंजन कुमार रमन, डॉ राहुल शेखर, डॉ आशा ठाकुर, डॉ निर्मला, डॉ उमेश कुमार, डॉ राजेश, डॉ लाल बिहारी, डॉ संजीव व डॉ अमित समेत अन्य थे. बैठक के दरम्यान जूनियर डॉक्टरों ने दस सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. जिसमें ड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले मरीजों के परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज हो, प्रसूति गृह के आगे ग्रिल लगाने, इमरजेंसी में ग्लबस, दवाएं, कॉटन गॉज व उपकरण की आपूर्ति कराये.
निक्कू, महिला व प्रसूति विभाग व सेंट्रल इमरजेंसी में बैरिकेडिंग कराने, इमरजेंसी में मरीज के साथ दो परिजन रहने व पास निर्गत करने, इमरजेंसी गेट पर स्कैनर व मेटल डिटेक्टर लगाने, नयी सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से सुरक्षा प्रहरी की नियुक्ति, प्रसूति गृह के गलियारे में सीसीटीवी कैमरा लगाने, क्षतिग्रस्त गेट बदलवाने व पीजी स्टूडेंट के लिए अस्पताल परिसर में ही सुविधाओं से युक्त छात्रावास की व्यवस्था करने की मांग रखी. बैठक बेनतीजा रहने की स्थिति में विधिवत हड़ताल पर जाने की घोषणा व मंगलवार से अस्पताल परिसर में विधिवत अपना ओपीडी चलाने की घोषणा की. साथ ही सीनियर द्वारा किये जा रहे कामकाज को बाधित नहीं करने की बात कही.