जहानाबाद/मखदुमपुर : टेहटा ओपी क्षेत्र के मिल्कीपर (मटौर) गांव में बुधवार को एक प्रेमी जोड़े की हत्या कर दी गयी. मृतकों में महेश यादव का पुत्र मनीष उर्फ छोटू कुमार और देवेंद्र यादव की पुत्री ज्योति कुमारी शामिल है. दोनों के शव लड़की के घर के आंगन से बरामद किये गये. सूचना पाकर एसपी मनीष, एएसपी पंकज कुमार और टेहटा ओपी के प्रभारी सुधाकर कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचे और तहकीकात की. पूछताछ के लिए मृत लड़की के पिता और उसकी बहन को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि हत्या कैसे की गयी है, इसकी जांच की जा रही है. मामले
Advertisement
टेहटा में प्रेमी युगल की हत्या युवती के घर मिले दाेनों शव
जहानाबाद/मखदुमपुर : टेहटा ओपी क्षेत्र के मिल्कीपर (मटौर) गांव में बुधवार को एक प्रेमी जोड़े की हत्या कर दी गयी. मृतकों में महेश यादव का पुत्र मनीष उर्फ छोटू कुमार और देवेंद्र यादव की पुत्री ज्योति कुमारी शामिल है. दोनों के शव लड़की के घर के आंगन से बरामद किये गये. सूचना पाकर एसपी मनीष, […]
टेहटा में प्रेमी…
की वैज्ञानिक जांच के लिए पटना से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.
बताया जा रहा है कि युवक-युवती में लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बुधवार की दोपहर में हल्ला हुआ कि मनीष और ज्योति की लाशें लड़की के घर के आंगन में पड़ी हुई हैं. युवक का शव घर के एक कमरे के दरवाजे के पास पड़ा हुआ था. उसके शरीर से काफी मात्रा में खून बह रहा था, जबकि लड़की का शव आंगन में था. बताया जाता है कि किसी धारदार हथियार से प्रहार किये जाने के कारण युवक की मौत हुई और लड़की को गला घोंट कर मार डाला गया. मृत युवक के पिता ने बेटे की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बेटे मनीष को मोबाइल फोन करके बुलाया गया था और थोड़ी देर के बाद उसकी हत्या होने का हल्ला हुआ. घर के आंगन में प्रेमी युगल की लाश पड़े रहने की सूचना पाकर आस-पास के लोग इकट्ठे हो गये. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रथमदृष्टया इस घटना को ऑनर किलिंग के मामले से जोड़कर तहकीकात की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement