28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार करना है अंडरपास तो पहले हवा निकालें तभी मिलेगा ”पास”

जहानाबाद सदर : रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने को लेकर पिछले दिन कराया गया कार्य इन दिनों बड़े वाहनों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. शहर के राजाबाजार स्थित रेलवे अंडरपास के ऊपर नया स्लैब लगाया गया है जो ट्रकचालकों के लिए जी का जाल बन गया है. अंडरपास को पार करने के […]

जहानाबाद सदर : रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने को लेकर पिछले दिन कराया गया कार्य इन दिनों बड़े वाहनों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. शहर के राजाबाजार स्थित रेलवे अंडरपास के ऊपर नया स्लैब लगाया गया है जो ट्रकचालकों के लिए जी का जाल बन गया है. अंडरपास को पार करने के लिए ट्रक चालकों को टायर से हवा कम करनी पड़ रही है.
बिना हवा निकाले ट्रक को रेलवे अंडरपास पार कराना मुश्किल हो गया है. विदित हो कि रेलवे अंडरपास के ऊपर पहले लोहे का गटर था, जिसे रेलवे ने बदलकर सीमेंटेड स्लैब डाला है. स्लैब डालने के बाद पुल की ऊंचाई पहले से छह इंच घट गयी है, जिसके कारण भारी वाहनों को अब अंडरपास को पार करने में काफी दिक्कत हो रही है. अक्सर बड़े वाहन चालक एक-दूसरे से कहते हुए देखे जा सकते हैं कि अगर पार करना है अंडरपास तो पहले हवा निकाले फिर मिलेगा पास.
ट्रक आते ही लगता है जाम
अंडरपास के ऊपर नगया स्लैब लगने के बाद अब रेलवे पुल के पास ट्रक आते ही जाम लग जाता है. रेलवे पुल की ऊंचाई कम हो जाने की वजह से ट्रक चालकों को पार करने के लिए टायर से हवा निकालनी पड़ती है, तब जाकर ट्रक पार होता है.
इस प्रक्रिया के दौरान आधा घंटे का समय लगता है, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. विदित हो कि रेलवे पुल संकीर्ण रहने के कारण रोजाना जाम लगने की समस्या जहानाबाद के लोगों के लिए आम बात हो गयी थी, लेकिन नये स्लैब ने लोगों की समस्या घटाने के बजाय और बढ़ा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें