जहानाबाद : जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी के निर्देश पर बुधवार की रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. उस दौरान पुलिस ने हत्याकांड की आरोपित एक महिला समेत 25 आरोपितों को गिरफ्तार किया. हुलासगंज थाने की पुलिस ने सूचना पाकर बनवरिया गांव में छापेमारी की और पनमा देवी नामक महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार पिछले वर्ष गला दबाकर एक महिला की हत्या कर दी गयी थी,
जिसमें उक्त महिला को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. विशेष अभियान के तहत काको थाना क्षेत्र के नदियावां गांव से इश्तेहार वारंटी मिथिलेश मांझी की गिरफ्तारी हुई. इसके अलावा इसी थाना क्षेत्र के इस्लामचक गांव निवासी राजू यादव, कारू साव और कमिल यादव की गिरफ्तारी हुई. ये तीनों मारपीट के मामले के आरोपित हैं.
परसबिगहा थाना क्षेत्र के मलहचक गांव में छापेमारी के दौरान मल्लू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बताया गया है कि पकड़ा गया व्यक्ति जानलेवा हमले का आरोपित है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. नगर थाना क्षेत्र से तीन, मखदुमपुर से दो, घोसी से तीन, शकुराबाद थाना क्षेत्र से एक, कड़ौना ओपी से दो, कल्पा ओपी क्षेत्र से दो, टेहटा, ओकरी, विशुनगंज एवं एससी-एसटी थाना क्षेत्र से एक-एक आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है.