जहानाबाद नगर : पटना-गया एनएच 83 पर शहर के बीचो-बीच बहने वाली दरधा नदी पर बने पुल की रेलिंग पिछले कई माह से टूटी हुई थी, जिससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती थी. इस मुद्दे को प्रभात खबर ने प्राथमिकता के साथ उठाया था. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद प्रशासन का ध्यान इस ओर गया और टूटी रेलिंग की मरम्मत के लिए एनएचआई को पत्र लिखा. प्रशासन की पहल पर एनएचआई ने टूटी रेलिंग की मरम्मती का कार्य आरंभ कराया दिया है. एनएचआई के इंजीनियर की देखरेख में टूटी रेलिंग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
Advertisement
दरधा पुल की रेलिंग की मरम्मत शुरू दुघर्टनाओं से होगा बचाव
जहानाबाद नगर : पटना-गया एनएच 83 पर शहर के बीचो-बीच बहने वाली दरधा नदी पर बने पुल की रेलिंग पिछले कई माह से टूटी हुई थी, जिससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती थी. इस मुद्दे को प्रभात खबर ने प्राथमिकता के साथ उठाया था. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद प्रशासन का ध्यान […]
छह माह पूर्व ट्रक के धक्के से टूटी थी रेलिंग : दरधा नदी पुल पर बनी रेलिंग छह माह पूर्व ट्रक के धक्के से टूट गयी थी. अस्पताल मोड़ की तरफ करीब 20 फुट की रेलिंग टूट जाने से लोगों को हमेशा हादसे का डर सताता रहता था.
शुरुआत में तो प्रशासन का भी ध्यान इस ओर नहीं गया, लेकिन जब प्रभात खबर ने इस मुद्दे को उठाया तब प्रशासन ने टूटी रेलिंग के पास बेरीकेडिंग करायी थी. पुल पर कोई हादसा न हो इसलिए प्रशासन ने एनएचआई को पत्र लिखकर टूटी रेलिंग का निर्माण शुरू कराया गया है. एनएचआई की टीम दरधा पुल के जर्जर पायों की मरम्मती का कार्य पूर्व से ही कर रही थी. उसी टीम को रेलिंग के निर्माण की भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement