हाईस्कूल हुलासगंज के मनीष कुमार ने 450 अंक लेकर बिहार बोर्ड की मैट्रक परीक्षा में पूरे प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया. इसके साथ ही मनीष कुमार ने जहानाबाद जिले के टॉपर होने का भी तमगा अपने नाम किया. दूसरी ओर चंदा के हर्ष आनंद ने 420 अंक लेकर अरवल जिले में टॉप किया है.
Advertisement
साइकिलों की रिपेयरिंग करने वाले के बेटे मनीष ने किया जिला टॉप
हाईस्कूल हुलासगंज के मनीष कुमार ने 450 अंक लेकर बिहार बोर्ड की मैट्रक परीक्षा में पूरे प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया. इसके साथ ही मनीष कुमार ने जहानाबाद जिले के टॉपर होने का भी तमगा अपने नाम किया. दूसरी ओर चंदा के हर्ष आनंद ने 420 अंक लेकर अरवल जिले में टॉप किया है. […]
जहानाबाद : उच्च विद्यालय हुलासगंज के छात्र मनीष कुमार ने बोर्ड की परीक्षा में 450 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल करने वाला मनीष आईआईटी की तैयारी में जुटा हुआ है. वह एक सफल इंजीनियर बन देश की सेवा करना चाहता है. इसके लिए वह बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही तैयारी में जुट गया है. वर्तमान में वह पटना में रहकर एक निजी कोचिंग संस्थान में आईआईटी के साथ 12वीं की तैयारी कर रहा है. मनीष के पिता सुखदेव पंडित हुलासगंज बाजार में साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं. अपने बेटे की सफलता से गद्गद सुखदेव ने कहा कि वह कभी भी पढ़ाई में बाधक नहीं बने हैं.
आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाद भी उन्होंने पढ़ाई के लिए सभी तरह के इंतजाम किये हैं. आगे भी वह पढ़ाई में अपने बेटे को यथासंभव सहयोग करेंगे. बेटे की सफलता से उत्साहित इसके पूरे परिवार ने कहा कि उसके बेटे ने यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण इलाके में रहकर भी बड़ी सफलता प्राप्त की जा सकती है. बेटे की सफलता से पूरा परिवार काफी उत्साहित व गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
बिहार बोर्ड के रिजल्ट में जिले के लड़को ने मारी बाजी : अरवल जिले में बिहार बोर्ड द्वारा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया. 10वीं के रिजल्ट में जिला टॉपर बना चंदा उच्च विद्यालय के छात्र हरीश आनंद तथा दूसरा टॉपर बना रामपुर वैना उच्च विद्यालय के छात्र विवेक कुमार सिंह तीसरा स्थान उच्च विद्यालय कुर्था के शशि कुमार चौथा स्थान पर कुर्था उच्च विद्यालय के छात्र सचिन कुमार रहे तथा पांचवां स्थान उच्च विद्यालय जयपुर के छात्र सौरव कुमार जिले का नाम रोशन किया है.
एक तरफ पूरे बिहार में जहां लड़कियों ने बाजी मारी है, वहीं जिले में लड़को ने अपना परचम लहराया है. 420 नंबर लाकर हरीश आनंद ने टॉप किया. वहीं 414 अंक लेकर विवेक कुमार सिंह दूसरे, 411 अंक लाकर शशि कुमार तीसरे, 410 अंक लाकर सचिन कुमार चौथे और 408 अंक लाकर सौरव कुमार पांचवें स्थान पर रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement