जहानाबाद : शहर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के सामने बुधवार की रात करीब आठ बजे पुलिस ने एक पिकअप वैन को जब्त किया है. गाड़ी का ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया. सूचना पाकर पहुंचे एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव के निर्देश पर वैन को जब्त कर थाने लाया गया. खबर के अनुसार बीआर-25जी/7242 नंबर की पिकअप वैन सामान को लोड कर पटना से चली थी. एकंगरसराय के रास्ते उक्त गाड़ी जहानाबाद की ओर आ रही थी. संदेह होने पर काको थाने की पुलिस ने चेकिंग करने के लिए ड्राइवर को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए वहां से भाग निकला.
शक बढ़ जाने पर पुलिसकर्मियों ने काको से ही उसका पीछा किया. जहानाबाद रजिस्ट्री कार्यालय के पास मौका पाकर ड्राइवर बीच सड़क पर गाड़ी छोड़ फरार हो गया. नगर थाने में जब्त कर लायी गयी वैन पर लदे सामान की जांच की जा रही है. फिलहाल जांच में उक्त गाड़ी पर आइसक्रीम, केक बनाने के सामान मिले हैं. बड़ी संख्या में लदे सभी कार्टनों की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि पिकअप वैन पर लदे समान की डिलिवरी धनबाद और देवघर में करनी थी. किन कारणों से चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हुआ, इसकी जांच की जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में होगा, जो पकड़े जाने की भय से फरार हो गया. वाहन पर लदे एक एक सामान की गहराई से जांच की जा रही है.