जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के इरकी मोहल्ला के निवासी महेश मांझी को पुलिस ने गुरुवार की शाम उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपने पुत्र की शिकायत करने थाने में पहुंचा था. उसने गलती यह की कि पहले शराब पी और फिर नशे की हालत में पहुंच गया थाने. इस संबंध में उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बताया गया है कि महेश मांझी अपने पुत्र के द्वारा अपने साथ अत्याचार किये जाने का आरोप लेकर थाने में गया था. वह पुलिस को बता रहा था कि उसका बेटा उसके साथ मारपीट करता है, उस पर कार्रवाई की जाये. इस दौरान थाने में ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी ने शराब की दुर्गंध पाकर उसे हिरासत में लिया. उसका मेडिकल जांच हुआ, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.