थोड़ी सी भी बिजली गुल होने पर पसीने से लथपथ हो जाते हैं लोग
Advertisement
पुरवा चलने से बढ़ी ऊमस, लोग हुए बेहाल
थोड़ी सी भी बिजली गुल होने पर पसीने से लथपथ हो जाते हैं लोग जहानाबाद : मौसम के तल्ख तेवर कमने का नाम नहीं ले रह हैं. तीखी धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. बेचैन लोग ठंडी हवा की आस में घरों से बाहर फिरते दिख रहे हैं. पुरवा […]
जहानाबाद : मौसम के तल्ख तेवर कमने का नाम नहीं ले रह हैं. तीखी धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. बेचैन लोग ठंडी हवा की आस में घरों से बाहर फिरते दिख रहे हैं. पुरवा हवा चलने से उमस बरकरार है. जहां पर हवा का प्रवेश कम करती है वहां लोग व्याकुल हो उठते हैं. घर में बेचैनी ज्यादा दिखती है. वहीं, बाहर में धूप का सामना करना पड़ता है. मौसम के बदले मिजाज से बढ़ी उमस के कारण बूढ़े-बच्चे सभी परेशान हैं. कड़ी धूप की वजह से घर से बाहर निकलते ही लोग पसीने से लथपथ हो जाते हैं.
रात्रि में हवा के रुकते ही लोगों की नींद खुल जाती है. गर्मी लोगों की नींद में खलल डाल रही है. सबसे ज्यादा परेशानी घरेलू महिलाओं को हो रही है. खाना बनाने के क्रम में गृहिणियां बार-बार साड़ी के पल्लू से पसीना पोंछते नजर आती हैं. गृहिणी सरिता देवी बताती हैं कि किचेन में खाना बनाने के दौरान महिलाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. अधिक गर्मी रहने से पंखे से निकलने वाली हवा भी गर्म निकलती है, जिससे शरीर को राहत नहीं मिल पाती है. पिछले पांच दिनों से गर्मी एक बार फिर से लय में आते दिख रही है. उमस कायम रहने से शरीर का पसीना नहीं सूख पाता है. तपती धरती पर दिन के 10 बजे के बाद खाली पैर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है.
एसी-कूलर बंद होते ही बढ़ जाती है परेशानी: घरों में लगे एसी-कूलर के बंद होते ही लोगों की परेशानी बढ़ जाती है, लोगों में बेचैनी छा जाती है. शाम ढलते ही ठंडी हवा की आस में बूढ़े-बच्चे महिला-पुरुष सभी घर की छतों पर टहलना शुरू कर देते हैं. भीषण गर्मी की वजह से शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों पर दोपहर के समय यात्रियों का आवागमन अत्यंत कम हो जाता है.
शीतल पेय का लोग ले रहे सहारा: भीषण गर्मी के बीच शहर में बाजार करने आये लोग राहत पाने के लिए शीतल पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं. खासकर लस्सी, गन्ने का जूस, नींबू पानी, कोल्डड्रिंक्स और बेल के शर्बत का सेवन करना पसंद कर रहे हैं. इसके अलावे बाजार में तारबूज, खीरे, लालमी की खूब बिक्री हो रही है. इन फलों की डिमांड बढ़ जाने का ही परिणाम है कि प्रतिदिन राजाबाजार, हाट एरिया, स्टेशन रोड एवं अरवल मोड़ के समीप ट्रकों से तारबूज लाये जा रहे हैं. ग्रामीण इलाके के दुकानदार उसे खरीदकर बिक्री के लिए ले जा रहे हैं.
गर्मी की वजह से बीमार हो रहे लोग: वदन को झुलसा देने वाली उमस भरी गर्मी से लोग बीमार हो रहे हैं. सदर अस्पताल में इन दिनों 500-600 मरीज इलाज के लिए आते हैं, जिसमें 150-200 लोग वैसे होते हैं जिनकी तबीयत गर्मी की वजह से बिगड़ी होती है. ऐसे मरीजों को कै, दस्त, फीवर और सिर में दर्द की शिकायत होती है. सदर अस्पताल के अलावे शहर में संचालित प्राइवेट क्लिनिकों पर भी भीड़ रहती है. खासकर छोटे-छोटे बच्चे गर्मी की वजह से अधिक बीमार पड़ रहे हैं.
आगामी दिनों का पूर्वानुमानित तापमान
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
24 मई 42 डिसे 28 डिसे
25 मई 43 डिसे 27 डिसे
26 मई 44 डिसे 27 डिसे
27 मई 44 29
डॉक्टर की सलाह
गर्मी के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. इससे बचने के लिए हर वर्ग के लोगों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. जरूरत के अनुसार ही लोग घर से बाहर निकलें. अपने वदन को पूरी तरह कपड़े से ढक लें. पानी और ग्लूकोज का सेवन करें. ताजा खाना खाएं, फल का सेवन करें. बच्चों को धूप में निकलने से बचाव करें.
डॉ ब्रजभूषण कुमार
सदर अस्पताल, उपाधीक्षक
44 तक पहुंच सकता है पारा
गर्मी अभी लोगों को और सतायेगी. तापमान लगातार बढ़ने की उम्मीद है. बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहा. मिली जानकारी के अनुसार अगले चार दिनों तक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement