12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पुलिस के जवान की बाइक हादसे में मौत

छुट्टी पर आया था मोकर स्थित अपने गांव सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गयी बाइक जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत कनौदी प्रदूषण जांच केंद्र के समीप सोमवार की रात झारखंड पुलिस के एक जवान रविरंजन कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक मोकर गांव के निवासी कमलेश शर्मा के पुत्र […]

छुट्टी पर आया था मोकर स्थित अपने गांव

सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गयी बाइक
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत कनौदी प्रदूषण जांच केंद्र के समीप सोमवार की रात झारखंड पुलिस के एक जवान रविरंजन कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक मोकर गांव के निवासी कमलेश शर्मा के पुत्र थे. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को पुलिस ने सौंपा. कड़ौना ओपी के प्रभारी मो परवेज ने जानकारी दी कि उक्त व्यक्ति अवकाश पर अपने गांव मोकर आया था. जहानाबाद के जगदीश नगर मोहल्ला में भी उनका घर है. बताया गया है कि रात करीब 12 बजे वह मोकर स्थित अपने गांव से बाइक पर सवार होकर जहानाबाद स्थित डेरा में जा रहा था. दूसरे दिन उन्हें ड्यूटी पर झारखंड जाना था.
गांव से जहानाबाद आने के क्रम में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार बाइक कनौदी प्रदूषण के समीप पूर्व से जर्जर हालत में खड़े एक ट्रक से टकरा गयी थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि रात में तेज रफ्तार में जा रहे किसी वाहन से बचने के दौरान उनकी बाइक खस्ताहाल ट्रक से टकरा गयी थी. घटनास्थल पर उनके सिर से काफी खून बह गया था. रात करीब एक बजे सूचना पाकर कड़ौना ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उनके परिजनों को सूचना दी गयी और पोस्टमार्टम के बाद शव को सौंप दिया गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सूचना पर पहुंचे परिजनों की चीत्कार से उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम थीं. लोगों के अनुसार वह काफी मिलनसार व्यक्ति था. रविरंजन की मौत से पूरे मोकर गांव में मातम पसरा है. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें