जहानाबाद नगर : जहानाबाद-अरवल एनएच 110 पर जहानाबाद काॅलेज के समीप मंगलवार की दोपहर बाइक और मारुति कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि का चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. घायल युवकों का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. घायल युवकों में परसबिगहा थाना क्षेत्र के ओयना -लखावर निवासी जितेंद्र ठाकुर का पुत्र राहुल कुमार, मल्लु ठाकुर का पुत्र अनिल कुमार तथा सिगोड़ी थाना क्षेत्र के बउआ गांव निवासी कारू ठाकुर का पुत्र विशुनदयाल ठाकुर शामिल है.
घायलों में राहुल की हालत अत्यंत गंभीर बताया जाता है. राहुल ही बाइक चला रहा था. उसका दायां पैर कटकर अलग हो गया बताया जाता है. घायल अनिल ठाकुर ने बताया कि वह तथा उसके दो अन्य दोस्त बाइक पर सवार होकर अपने गांव से जहानाबाद आ रहे थे. जहानाबाद कॉलेज के समीप विपरीत दिशा से आ रही मारुति कार ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उनकी बाइक सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी. उन्होंने बताया कि वे तीनों सड़क किनारे घायल पड़े थे लेकिन बचाने वाला कोई नहीं था. कुछ मिनटों के बाद राहगीर ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि तीनों को काफी चोटें लगी हैं.