Advertisement
ससुराल आये दामाद की गला दबाकर हत्या
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के वभना मोहल्ला स्थित ससुराल में आये 25 वर्षीय युवक विमलेश मांझी की हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतक के पिता राजकुमार मांझी ने हत्या करने का आरोप अपनी पतोहू, समधी-समधन और मृतक के साले पर लगाया है. शव का सदर अस्पताल […]
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के वभना मोहल्ला स्थित ससुराल में आये 25 वर्षीय युवक विमलेश मांझी की हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतक के पिता राजकुमार मांझी ने हत्या करने का आरोप अपनी पतोहू, समधी-समधन और मृतक के साले पर लगाया है.
शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. बताया गया है कि गया जिला के परैया थाना अंतर्गत कसरी गांव के निवासी विमलेश मांझी की शादी वभना निवासी योगेंद्र मांझी की पुत्री सोनी देवी के साथ हुई थी. प्राथमिकी के अनुसार विमलेश अपने ससुराल में आया हुआ था. मृतक के पिता का कहना है कि शुक्रवार को उन्हें सूचना दी गयी कि उसके पुत्र की तबीयत खराब है, उसे डायरिया हो गया है. यह समाचार सुनकर वह जहानाबाद आये तो देखा कि उसके बेटे की मृत्यु हो गयी है और उसका शव ससुराल के बाहर दरवाजे पर रखा हुआ है.
उस वक्त मृतक की सास और पत्नी घर पर थी,लेकिन ससुर और साला फरार थे. सूचक ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे की ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी है. मृतक के गले पर काले धब्बे और खरोंच का निशान पाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके पिता को सौंप दिया गया. दर्ज प्राथमिकी में ससुर योगेंद्र मांझी, साला सूरज मांझी, पत्नी सोनी देवी और सास सीवांती देवी को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. इस संबंध में अभी किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement