जहानाबाद नगर : डीएम आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में चौकीदार-दफादार स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आधार पर आश्रितों के नियुक्ति के मामले में विचार-विमर्श को लेकर बैठक हुई. गृह विभाग के निर्देशानुसार चौकीदार-दफादार स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति से संबंधित 17 प्रस्ताव पर समिति द्वारा विचार किया गया. किसी भी प्रस्ताव के साथ सेवापुस्त की मूल प्रति नहीं रहने के कारण डीएम ने सीओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने अंचलों से चौकीदार-दफादार की सेवापुस्त की मूल प्रति उपलब्ध कराएं ताकि उचित कार्रवाई की जा सके.
सभी सीओ से इस संबंध में प्रतिवेदन भी मांगा गया. साथ ही आवेदक द्वारा कब तक कार्य किया गया है तथा उन्हें वेतन आदि का भुगतान कब तक किया गया है, किन-किन को सेवांत लाभों का भुगतान किया गया है यह भी प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया कि क्या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन के बाद भी संबंधित आवेदक द्वारा कोई कार्य किया गया है. डीएम ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि उन्हें अपने प्रतिवेदन के साथ इस आशय का प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराना होगा,
जिसमें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लाभान्वितों पर कोई आरोप या विभागीय कार्यवाही इनके सेवाकाल में की गयी है या नहीं, साथ ही सेवा सत्यापन के रेकाॅर्ड संबंधित प्रतिवेदन , सेवा काल में कोई टूट है या नहीं, आदि की जानकारी भी उपलब्ध कराने को कहा गया. डीएम ने पांच मई तक सभी सीओ को निश्चित रूप से उक्त मामले से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में एडीएम , एसडीओ, डीपीआरओ, डीएसओ के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी, सभी सीओ शामिल थे.