उत्पाद विभाग के छापे में 15 लीटर देसी शराब हुई जब्त
Advertisement
भट्ठियां तोड़ीं, 1700 किलो जावा महुआ किया नष्ट
उत्पाद विभाग के छापे में 15 लीटर देसी शराब हुई जब्त जहानाबाद : शराब बनाने और बेचने वालों को पकड़ने के लिए उत्पाद विभाग के द्वारा जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है. गुप्त सूचना पाकर उत्पाद पुलिस ने सोमवार को परसबिगहा थाना क्षेत्र के पुनीतबिगहा […]
जहानाबाद : शराब बनाने और बेचने वालों को पकड़ने के लिए उत्पाद विभाग के द्वारा जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है. गुप्त सूचना पाकर उत्पाद पुलिस ने सोमवार को परसबिगहा थाना क्षेत्र के पुनीतबिगहा गांव के समीप छापेमारी की. सूचना दी गयी थी कि उक्त गांव के आसपास शराब का धंधा किया जा रहा है. धंधेबाज भट्ठियां बनाकर देसी दारू तैयार कर उसकी बिक्री करता है. त्वरित कार्रवाई करते हुए एक्साइज सुपरिटेंडेंट सुनील कुमार सिंह ने छापेमारी दल का गठन किया. दल में शामिल पुलिस कर्मियों ने पुनीत बिगहा के समीप संचालित चार अवैध भट्ठियों को ध्वस्त किया.
शराब बनाने के लिए बड़े पैमाने पर महुआ फुलाया जा रहा था जिसे पुलिसकर्मियों ने नष्ट कर दिया. बताया गया है कि जरकीनों एवं अन्य बर्तनों में तकरीबन 1700 किलो जावा महुआ था जिसे वहीं पर विनष्ट कर दिया गया. इस दौरान पुलिस ने 15 लीटर देसी शराब भी जब्त की. किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है. बताया गया है कि पुलिस के आने की भनक शराब के धंधेबाजों को मिल गयी थी और लोग फरार हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement