जहानाबाद : शहर का अतिव्यस्तम चौक-चौराहों में शुमार हास्पीटल मोड़ का इलाका इन दिनों अतिक्रमण का दंश झेल रहा है. एक तरफ सड़कों पर फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा, वहीं दूसरी ओर मोड़ से बाजार जाने वाले रास्ते पर ऑटो चालकों की पार्किंग से हर रोज हो रही फजीहत. बाइक सवार भी बगैर उनकी मर्जी से बाजार नहीं जा सकते. कई दिनों तो राहगीरों और ऑटो चालकों के बीच तू-तू, मैं-मैं भी होती रही है, जिसके गवाह खुद पुलिसकर्मी भी बनते रहे हैं, लेकिन इन पुलिस वालों की भी क्या मजाल जो मनमानी कर रहे ऑटो चालकों को हाथ लगा दे. अब यह चौक-चौराहा पूरी तरह से ऑटो वालों का पार्किंग जोन बन गया है.
जहां से पैसेंजर लेने की आपा-धापी में ऑटो आगे-पीछे लगाकर बाजार जाने वाले रास्ते को ही जाम कर देते हैं. हद तो तब हो जाती है जब कोई बाइक सवार महिलाओं के साथ बाजार जाने के लिए निकलता है तो उसे अस्पताल मोड़ पर बाजार जाने के लिए ऑटो वालों से मिन्नत तक करनी पड़ती. वहीं पुलिस वाले थोड़ा दूर हटकर सनसनी निगाहों से सारे नजारे को देखते रह जाते हैं. जैसे ही हाकिमों की गाड़ियां इधर आने को होती है, तब इनकी तत्परता देखते ही बनती है.
शहर के कई बुद्धिजीवियों ने कई बार आवाज भी उठायी, पुलिस वालों की तैनाती भी हुई लेकिन नतीजा सिफर रहा. जब तक उस मोड़ को पार्किंग स्टैंड बनाने वाले ऑटो चालकों पर कानूनी तौर तरीके से कार्रवाई नहीं की जायेगी, तब तक ये अपनी हरकत से कहां बाज आने वाले. अस्पताल मोड़ के दुकानदार से लेकर हाट बाजार जाने वाले लोग इनकी मनमानी से परेशान हैं.