33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारंपरिक गीत गाते हुए घाटों तक पहुंचे व्रती

जहानाबाद नगर : काच ही बांस के बहंगिया… छठ गीत के साथ छठ व्रतियों की टोली भगवान भास्कर को अर्घ देने के लिए घरों से निकली. शुक्रवार की दोपहर बाद ही अर्घ देने की तैयारी शुरू हो गयी थी. दउरा सजाने का कार्य दोपहर में ही शुरू हो गया था. शाम ढलने से पूर्व ही […]

जहानाबाद नगर : काच ही बांस के बहंगिया… छठ गीत के साथ छठ व्रतियों की टोली भगवान भास्कर को अर्घ देने के लिए घरों से निकली. शुक्रवार की दोपहर बाद ही अर्घ देने की तैयारी शुरू हो गयी थी. दउरा सजाने का कार्य दोपहर में ही शुरू हो गया था. शाम ढलने से पूर्व ही छठ व्रतियों की टोली छठ गीत गाती हुई छठ घाटों के लिए निकल पड़ी. काच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाय… गीत गाती हुई महिलाओं की टोली निकली. आगे-आगे घर के पुरुष सदस्य अपने माथे पर दउरा रखे घाट के लिए रवाना हुए. पीछे-पीछे छठ व्रतियों की टोली छठ गीतों के साथ छठ घाट के लिए रवाना हुई.
जिला मुख्यालय के दरधा-यमुना के संगम तट पर आस्था का जमघट उमड़ पड़ा. यहां शहरी क्षेत्र के छठ व्रतियों के अलावा ग्रामीण इलाकों से भी काफी संख्या में छठ व्रती भगवान भास्कर को अर्घ देने पहुंचे थे. कई छठ व्रतियों द्वारा तो नहाय-खाय के दिन से ही संगम घाट पर डेरा जमा लिया है. छठ व्रतियों ने संगम में स्नान कर ठेंकुआ तथा फलों से सजे सूप से भगवान भास्कर को अर्घ दिया.
संगम घाट पर लगा आस्था का जमघट : शहरी क्षेत्र में सोइया घाट, देवरिया घाट, अलगना घाट, श्याम नगर सहित कई स्थानों पर छठ व्रतियों की भीड़ अर्घ देने के लिए उमड़ा, लेकिन संगम घाट पर तो आस्था का समंदर उमड़ पड़ा था. पूरे जिले के लोग मानो यहीं एकत्रित हो गये थे. सभी आस्था व निष्ठा के साथ भगवान भास्कर को अर्घ देते हुए छठ व्रतियों को देख रहे थे. जिला प्रशासन द्वारा भी छठ व्रतियों की सुविधा के लिए खास इंतजाम किये गये थे. संगम घाट पर स्वच्छ जल मोटरपंप के सहारे भरा गया था. वहीं छठ व्रतियों के स्नान के लिए कई स्थानों पर नल लगाये गये थे, ताकि छठ व्रतियों को परेशानी न हो.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. संगम घाट समेत अन्य सभी प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिसबलों की तैनाती की गयी है. छठ व्रतियों के आने-जाने में परेशानी न हो इसे देखते हुए सभी प्रमुख रास्तों में रौशनी की व्यवस्था की गयी. संगम घाट पर सुरक्षा का जायजा लेने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी के साथ ही अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
स्वयंसेवी संगठनों ने की थी रास्तों की सफाई : स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भी छठ व्रतियों की सुविधा के लिए काम किया. कई स्वंयसेवी संगठन तथा स्थानीय लोगों द्वारा रास्तों की साफ-सफाई की गयी. वहीं, दोपहर बाद विभिन्न रास्तों पर पानी का छिड़काव किया गया. कुछ स्वयंसेवी संगठनों द्वारा छठ व्रतियों के बीच फलों का भी वितरण किया.
पातालगंगा सरोवर पर दिया अर्घ
मखदुमपुर. छठ महापर्व के मोके पर पातालगंगा स्थित सरोवर मे व्रतियों का भीड़ उमड़ी. व्रतियों ने अर्घ देकर भगवान भास्कर की पूजा की. गाइडकर्ता राकेश प्रसाद ने बताया कि नदियों एवं तालाब में पानी नहीं रहने के कारण श्रद्धालु पातालगंगा स्थित सरोवर में भगवान सूर्य की उपासना की. 3 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया.
अफवाहों पर न दें ध्यान
छठ पर्व पर विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये हैं. प्रशासन द्वारा जनहित में एक सूचना भी जारी की गयी, जिसमें अफवाहों पर ध्यान न देने और अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को पुलिस के हवाले करने की अपील की गयी है. जिला प्रशासन ने कहा कि आप पूरी तरह सीसीटवी कैमरे की नजर में है. हम आपके सहयोग के लिए तत्पर हैं. किसी प्रकार की घटना होने पर वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के नंबर पर सूचित करें. छठ घाट पर अश्लील गाना व डीजे बजाने पर पाबंदी है. तेज आवाज में लाउडस्पीकर न बजायें.
छठ घाट पर किसी तरह की सूचना के लिए नियंत्रण कक्ष का उपयोग करें, एंबुलेंस को आने-जाने के लिए जगह दें, आवागमन को बाधित न करें, यातायात व्यवस्था में सहयोग करें, छठ घाट पर पटाखे की बिक्री करना अथवा पटाखे जलाने पर पूरी तरह पाबंदी लगायी गयी है. वहीं जिला नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष नंबर 06114-223013 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें