जहानाबाद नगर : समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में बुधवार को होली पर शांति-व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से डीएम आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गयी. डीएम द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि फूस वाले मकान के आसपास किये जा रहे होलिका दहन के प्रति सतर्क रहें. साथ ही होलिका दहन के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के प्रति भी सतर्कता बरतें.
उन्होंने बताया कि होलिका दहन की अवधि में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता विद्युत को आवश्यक निर्देश दिया गया हैं. डीएम ने इस मौके पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि प्रखंड के सभी कर्मचारियों के साथ बैठक कर क्षेत्रवार फीडबैक लें तथा कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखा जाये. पुलिस एवं उत्पाद विभाग को शराबबंदी के मद्देनजर नियमित छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. बीडीओ एवं सीओ को भी शराबबंदी के तहत छापेमारी करने का अधिकार दिया गया है.
जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर जैकेट में रहने का निर्देश दिया. बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि वे सभी डीजे संचालकों को यह चेतावनी दें कि वे अश्लील गाने न बजाएं और बिना अनुमति के डीजे बजाने पर उसे जब्त करें. बैठक में एसपी मनीष कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर विधि- व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने बताया कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति स्थल पर बने रहने का निर्देश दिया गया है. अनुपस्थित पाये जाने पर उनका मोबाइल नंबर का लोकेशन लेकर कार्रवाई की जायेगी. अग्निशामक विभाग को भी 24 घंटे सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. बैठक में डीडीसी रामरूप प्रसाद, एएसपी अभियान संजीव कुमार, एसडीओ परितोष कुमार के अलावे अन्य जिलास्तरीय अधिकारी सहित सभी प्रतिनियुक्त किये गये दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.