28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल पहुंची खेत से खलिहान नहीं मिला बीज का अनुदान

जहानाबाद : कृषि को बढ़ावा देने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद योजना का लाभ समय से किसानों को नहीं मिल पा रहा है. रबी फसल के लिए किसानों द्वारा अनुदानित दर पर लिये गये बीज का करोड़ों रुपया […]

जहानाबाद : कृषि को बढ़ावा देने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद योजना का लाभ समय से किसानों को नहीं मिल पा रहा है. रबी फसल के लिए किसानों द्वारा अनुदानित दर पर लिये गये बीज का करोड़ों रुपया अनुदान विभाग के पास लटका पड़ा है.

विभाग ट्रेजरी व बैंक के चक्कर में चार माह बीतने को है फिर भी लिये गये बीज गेहूं, मसूर, चना, मटर का अनुदान राशि किसानों तक नहीं पहुंच पायी है. विभाग की लेट-लतीफी की वजह से अधिकांश किसानों का अनुदान राशि नहीं पहुंचने से किसान कृषि विभाग के दफ्तर से लेकर बैंक का चक्कर काट अनुदान राशि के लिए जानकारी प्राप्त करते दिख रहे हैं. कागजी खानापूर्ति में गुजरे समय से किसानों का विश्वास धीरे-धीरे उठने लगा है.

हालांकि गिने-चुने इक्के-दुक्के योजना में किसानों द्वारा खरीद की गयी बीज का अनुदान प्रखंड को भेजा भी गया है. किसान गया प्रसाद सिंह बताते हैं कि बीज लेते समय विभाग के कर्मी एक माह के अंदर अनुदान की राशि बैंक खाता में चले जाने की बात बताते हैं लेकिन हकीकत में कुछ और ही है. उन्होंने बताया कि मसूर फसल पककर तैयार हो खेत से खलिहान पहुंच रहा है लेकिन बीज का अनुदान किसानों को नहीं मिल पाया है.

सूत्र बताते हैं कि एक वर्ष पूर्व हरित क्रांति योजना के तहत किसानों द्वारा लिये गये मूंग का बीज का अनुदान अभी तक नहीं दिया गया है. ऐसे तो बीज पर किसानों के लिए 50 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है. वहीं बीज ग्राम योजना के तहत इस वर्ष किसानों को मसूर, चना का बीज के लाभ से वंचित रखा गया. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना (एनएफएसएम) के तहत बीज उठाव में मोदनगंज, काको, घोसी ऐसा प्रखंड है जहां एक भी किसानों ने मटर के बीज का उठाव नहीं किया.

क्या कहते हैं पदाधिकारी
कुछ किसानों को अनुदान राशि दी गयी एवं कुछ किसानों की अनुदान राशि कोषागार में बिल बना निकासी के लिए भेजा गया है. 20-25 दिनों में अधिकांश किसानों के अनुदान राशि खाते में चला जायेगा. उम्मीद है मार्च में तक निकासी कर सभी किसानों को अनुदान राशि उपलब्ध करा दी जायेगी.
शंकर झा, जिला कृषि पदाधिकारी, जहानाबाद .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें