28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मटका फोड़ने व होलिका दहन के लिए अनुमति लेना जरूरी

जहानाबाद (नगर) : डीएम आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में होली पर्व को उमंग, उत्साह एवं भाईचारे के साथ मनाने के लिए जिला शांति समिति की बैठक हुई. इसमें सदस्यों से अनुरोध किया गया कि जिले में होली का पर्व शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित वातावरण में मनाया जाये. डीएम ने जोर देकर कहा कि जिले में […]

जहानाबाद (नगर) : डीएम आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में होली पर्व को उमंग, उत्साह एवं भाईचारे के साथ मनाने के लिए जिला शांति समिति की बैठक हुई. इसमें सदस्यों से अनुरोध किया गया कि जिले में होली का पर्व शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित वातावरण में मनाया जाये. डीएम ने जोर देकर कहा कि जिले में निर्वाचन का भी माहौल है,

अत: अफवाह से पूरी तरह बचते हुए एक-दूसरे की धार्मिक भावना का आदर करते हुए होली का त्योहार को मनाएं. डीएम तथा एसपी ने जिले के लोगों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए जिला प्रशासन को विधि-व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन को सहयोग करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि आप लोगों का सहयोग हमेशा जिला प्रशासन को मिला है. डीएम द्वारा सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि होली को सद्भावपूर्वक मनाने के लिए अपना-अपना मंतव्य दें.

इस पर सभी सदस्यों द्वारा बारी-बारी से अपना मंतव्य दिया गया. सदस्यों द्वारा बताया गया कि जिले में हर वर्ष होली शांति एवं सद्भावपूर्वक मनाया जाता है और हर बार की भांति इस साल भी शांतिपूर्वक मनाया जायेगा. सदस्यों द्वारा प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए होली पर चिकित्सकों को 24 घंटे अस्पताल में उपलब्ध रहने, शराब पीने वालों पर नजर रखने, होलिका दहन वाले स्थानों के ऊपर बिजली के तारों के प्रति बिजली विभाग को चौकस रहने के संबंध में सुझाव दिया गया. डीएम द्वारा आश्वासन दिया गया कि सफाई-व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था पर ध्यान दिया जायेगा. बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने बताया कि अगजा के समय एक मार्च को शाम आठ से 10 बजे के बीच का है. डीएम ने कहा कि निर्वाचन होने के कारण पूरे जिले में धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू है तथा आदर्श आचार संहिता अनुपालन भी आवश्यक है. मटका फोड़ने के कार्यक्रम तथा होलिका दहन कार्यक्रम के लिए अनुमति लेना आवश्यक है. डीएम ने कहा कि शरारती तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. डीएम ने बताया कि होली पर सिविल सर्जन, सदर अस्पताल, रेफरल, प्राथमिक अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों में होली पर 24 घंटे डॉक्टर, एंबुलेंस एवं आवश्यक दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

उन्होंने बताया कि फायरबिग्रेड एवं आपदा प्रबंधन विभाग को मुस्तैद किया गया है, ताकि अगलगी की घटनाओं पर नियंत्रण रखा जा सके. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों की तैनाती की जायेगी. बैठक में एसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप वरीय पदाधिकारी, एसडीओ, डीएसपी तथा संबंधित प्रखंड के बीडीओ, थानाध्यक्ष को अविलंब सूचित करें. निर्वाचन के अवसर को देखते हुए जिला प्रशासन को सकारात्मक सहयोग देने की अपील की. उन्होंने बताया कि जिले में लगभग नये पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष का पदस्थापन कर दिया गया है. शांति समिति की बैठक में प्रो अकील अहमद, जैनम खातून, वार्ड सदस्य अंबिका शर्मा, चंद्रमणि प्रसाद, विजय प्रसाद यादव, मुखिया कनसुआ पंचायत मो शमसाद आलम समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें