28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाह में जा रहा टेंपो नहर में गिरा, 12 घायल

बिक्रम : शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे के करीब पटना – सोन नहर कैनाल में असपुरा लख के पास लाल रंग का टेंपो अनियंत्रित होकर गिर गया. सोन नहर में पानी कम रहने के कारण लोगों की जान बच गयी, लेकिन सभी टेंपो सवार दर्जन भर लोग जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने किसी तरह सोन […]

बिक्रम : शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे के करीब पटना – सोन नहर कैनाल में असपुरा लख के पास लाल रंग का टेंपो अनियंत्रित होकर गिर गया. सोन नहर में पानी कम रहने के कारण लोगों की जान बच गयी, लेकिन सभी टेंपो सवार दर्जन भर लोग जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने किसी तरह सोन नहर में कूद कर लोगों की जान बचायी और जख्मी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया. घायलों में ज्यादातर संख्या महिला और बच्चों की है. जानकारी के अनुसार रानीतालाब थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मठिया गांव निवासी खेसारी राम की पुत्री रेणु कुमारी की शादी फुलवारीशरीफ के एक मंदिर में होनी थी.

खेसारी राम का परिवार और रिश्तेदार लाल रंग के मालवाहक टेंपो में सवार होकर फुलवारीशरीफ के लिए घर से निकला था कि असपुरा लख के पास अनियंत्रित हो टेंपो (बीआर 01 जीबी 6607) सोन नहर में गिर गया. हादसे के बाद चालक टेंपो से कूद कर फरार हो गया. इस घटना में हर्ष कुमार (छह वर्ष), ममता कुमारी (16 वर्ष), रीना कुमारी (32 वर्ष), रमावती देवी (35 वर्ष), रमती देवी (32 वर्ष), अखिलेश साह (45 वर्ष), सुंदरी देवी (55 वर्ष) सहित दर्जन भर लोग जख्मी हो गये. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से नहर से बाहर निकाल कर पास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां जख्मी का उपचार कराया गया. असपुरा गांव निवासी दीपू कुमार ने बताया कि टेंपो तीन- चार पलटनिया मारते हुए सोन नहर में गिर रहा था. उसमें सवार लोग चीख -पुकार मचाने लगे थे. उनकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने नहर में कूद कर सभी की जान बचायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें