28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदियों ने की भूख हड़ताल हाजिरी का िकया बहिष्कार

जेल मैनुअल के मुताबिक सुविधाएं मांगने पर पिटाई करने का लगाया आरोप जेल प्रशासन के विरोध में लगाये गये नारे जिला जज और डीएम को बुलाने की कर रहे थे मांग कारा प्रशासन ने कहा, मनमानी करना चाहते हैं बंदी जहानाबाद : काको स्थित मंडल कारा में सोमवार की शाम और मंगलवार को दिन भर […]

जेल मैनुअल के मुताबिक सुविधाएं मांगने पर पिटाई करने का लगाया आरोप

जेल प्रशासन के विरोध में लगाये गये नारे
जिला जज और डीएम को बुलाने की कर रहे थे मांग
कारा प्रशासन ने कहा, मनमानी करना चाहते हैं बंदी
जहानाबाद : काको स्थित मंडल कारा में सोमवार की शाम और मंगलवार को दिन भर जमकर हंगामा हुआ. जेल में बंद करीब 600 बंदियों ने कारा प्रशासन की ओर से दिये जाने वाले भोजन का बहिष्कार किया और कोर्ट हाजिरी पर भी नहीं गये. जेल में कारा प्रशासन के विरोध में नारे लगाये गये.
कैदियों ने आरोप लगाया है कि जेल मैनुअल के मुताबिक सुविधाएं देने की मांग करने पर उनके साथ मारपीट की गयी, जिसमें एक बंदी जख्मी हो गया. उसका इलाज जेल परिसर स्थित अस्पताल में कराया गया. कैदियों ने मैनुअल के अनुसार सुविधाएं बहाल नहीं करने का भी आरोप लगाया है. हालांकि कारा प्रशासन ने कैदियों के इस आरोप को सिरे से खारिज किया है.
जेलर संजीव कुमार ने बताया कि कैदी मनमानी करना चाहते हैं और वार्डों की नियमित तलाशी लेने में अवरोध उत्पन्न करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि काको मंडल कारा में मैनुअल के मुताबिक बंदियों को सारी सुविधाएं दी जाती हैं.
वार्ड नंबर 17 की तलाशी के दौरान मचा हंगामा
जेलर के अनुसार सोमवार की शाम जेल के वार्डों की तलाशी ली जा रही थी. वार्ड नंबर 17 को सर्च करने के दौरान कैदियों ने प्रतिरोध जताया. इससे कारा प्रशासन को यह शंका हुई कि उक्त वार्ड में आपत्तिजनक सामान तो नहीं है. सशस्त्र बलों के साथ की जा रही तलाशी के दौरान बंदियों और जेल कर्मियों के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई. कारा प्रशासन का कहना है कि कुछ बंदियों ने उकसावे वाली टिप्पणी की. उन्हें समझाया जा रहा था तभी प्रशासन के विरोध में नारे लगाये जाने लगे.
कोर्ट हाजिरी पर नहीं गये बंदी
मंगलवार को भी बंदियों ने विद्रोही तेवर दिखाये. जेल में लगभग सभी बंदियों ने सरकारी भोजन का बहिष्कार किया और कोर्ट हाजिरी पर भी जाने से इन्कार कर दिया. जेलर पर दबंगई करने और कैदी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा बंदियों ने नारे लगाये. आंदोलनकारी कैदियों का समूह जिला जज और जिलाधिकारी के जेल में आने की मांग कर रहा था,
ताकि वे वास्तविक स्थिति से अवगत हो सकें. दिन भर जेल में स्थिति असामान्य रही. समझाने का दौर चलता रहा.
फिलहाल जेल की स्थिति नियंत्रित बतायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें