आफत. कड़ाके की ठंड-दिन में खिली धूप, शाम होते ही बढ़ी कनकनी
Advertisement
वसंत पंचमी तक ठंड से राहत नहीं
आफत. कड़ाके की ठंड-दिन में खिली धूप, शाम होते ही बढ़ी कनकनी जहानाबाद नगर : पिछले 17 दिनों से तापमान का न्यूनतम पारा आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास बना है. इस कारण जिले भर में शीतलहर व कनकनी से आमजन खासा परेशान रहे. दिन में सूर्य की किरणें दिखायी तो देती हैं पर कनकनी को […]
जहानाबाद नगर : पिछले 17 दिनों से तापमान का न्यूनतम पारा आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास बना है. इस कारण जिले भर में शीतलहर व कनकनी से आमजन खासा परेशान रहे. दिन में सूर्य की किरणें दिखायी तो देती हैं पर कनकनी को भेदने में वह पूरी तरह से विफल साबित हो रही हैं. शाम होते ही कोहरे के कहर से सड़क पर वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक सी लग जाती है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बसंत पंचमी तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. हालांकि वसंत पंचमी के बाद से मौसम में धीरे-धीरे गर्माहट आने की उम्मीद जतायी जा रही है.
ठंड से नहीं मिल रही राहत : जनवरी माह में अब तक आमजनों को शीतलहर भरी ठंड से तनिक भी राहत नहीं मिल पायी है. हाल यह है कि गुरुवार को भी न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तथा अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रहा. दिन में 12 बजे के बाद सूर्य की किरणें निकलीं, लेकिन सूर्य की ये किरण लोगों को कनकनी से राहत दिलाने में असफल रही. लोग गर्म कपड़ों में ही दिन भर लिपटे रहे. सुबह की शीतलहरी तथा शाम की कनकनी लोगों को परेशान करती रही. लोग किसी तरह से अलाव का सहारा लेकर ठंड से जंग लड़ने को विवश हैं.
कोहरे से यातायात प्रभावित : पिछले एक सप्ताह से कोहरे का कहर जारी है. दिन में 12 बजे से शाम पांच बजे तक कोहरे का असर नहीं के बराबर रहता है, किंतु शाम होते ही कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही थम सी जाती है. सड़कों पर वैसे ही वाहनों को गुजरते देखा जाता है जिसमें फॉगकटर लाइटें लगी रहती है किंतु उन वाहनों की रफ्तार भी काफी कम होती है.
कोहरे का सबसे व्यापक असर सुबह में देखने को मिलता है. लोग अपनी ड्यूटी पर जाने को तैयार रहते हैं किंतु कोहरे की सघनता के कारण लोगों को अपने घर से बाहर कदम रखने में काफी हिम्मत जुटानी पड़ती है. ऑफिस व अन्य कार्य स्थलों तक पहुंचने में देरी न हो इसको लेकर लोग अपने निर्धारित समय से पूर्व ही घर से निकलने को विवश हैं.
अगले सप्ताह का संभावित तापमान
दिनांक न्यूनतम अधिकतम
19 जनवरी 8 डिग्री 18 डिग्री
20 जनवरी 9 डिग्री 20 डिग्री
21 जनवरी 9 डिग्री 20 डिग्री
22 जनवरी 8 डिग्री 19 डिग्री
23 जनवरी 12 डिग्री 23 डिग्री
24 जनवरी 13 डिग्री 23 डिग्री
क्या कहते हैं अधिकारी
वसंत पंचमी तक मौसम ऐसा ही रहेगा. बसंत पंचमी के बाद न्यूनतम तापमान बढ़ेगा, जिससे ठंड से राहत मिलने लगेगी.
राकेश कुमार, मौसम वैज्ञानिक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement