मखदुमपुर : जिला खनन पदाधिकारी मधुसूदन चतुर्वेदी ने गुरुवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के कचनामा स्थित दरधा नदी से अवैध बालू से लदा दो ट्रैक्टरों को पकड़ा लेकिन बालू के कारोबारियों ने जिला खनन पदाधिकारी से जबरन एक ट्रैक्टर छुड़ा ले भागा. मामले को बिगड़ता देख खनन पदाधिकारी ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. स्थानीय थाने की पुलिस पहुंचने के बाद बालू के अवैध कारोबारी भाग खड़े हुए. पुलिस ने बालू से लदा एक ट्रैक्टर को थाने लाया है. थाने लाया गया ट्रैक्टर स्थानीय थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव निवासी चिंटू शर्मा का है. इस मामले में खनन पदाधिकारी के लिखित शिकायत पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के शिकायत के आलोक में ट्रैक्टर मालिक अमरपुर गांव निवासी चिंटू शर्मा और धनंजय शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और उनके चालक पर भी प्राथमिकी दर्ज हुई है. दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है खनन नियम का उल्लंघन, अवैध बालू निकासी कर राजस्व को नुकसान दिया जा रहा है.