जहानाबाद,नगर : जिले में ठंड एवं शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में शैक्षणिक कार्य 13 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया. इस दौरान वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा जबकि वर्ग नौ से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक कार्य 10 से तीन बजे तक संचालित होगा.
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. प्रियनंदन प्रसाद ने बताया कि जिले में ठंड एवं शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के कारण स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी एवं निजी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में अध्ययनरत वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक कार्य पूर्व में 30 दिसंबर से दो जनवरी तक स्थगित किया गया था.
इसके बाद भी जिले में ठंड एवं शीतलहर का प्रकोप जारी रहने के बाद जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में छह जनवरी तक शैक्षणिक कार्य स्थगित किया गया था. छह जनवरी के बाद भी शीतलहर का प्रकोप कम नहीं होने के बजाये और बढ़ने लगी जिसे हुए 10 जनवरी तक शैक्षणिक कार्य स्थगित किया गया था अब जबकि ठंड व शीतलहर के प्रकोप में कोई सुधार नहीं दिख रहा है ऐसे में 13 जनवरी तक शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा.
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षक ससमय अपने कर्तव्य पर उपस्थित रह कर सरकार द्वारा चलाये जा रहे पोशाक, छात्रवृत्ति, नैपकीन योजना, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के विरुद्ध मानव शृंखला तथा जागरूकता कार्य एवं छात्र-छात्राओं का बैंक खाता खोलने संबंधी कार्यो का निष्पादन तत्परता पूर्वक करेगें.