12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला के समर्थन में उतरे छात्र

जहानाबाद नगर : बिहार सरकार द्वारा बाल-विवाह तथा दहेज उन्मूलन के समर्थन में बनने वाली मानव शृंखला को लगातार विभिन्न संगठनों द्वारा समर्थन देने की बात सामने आ रही है. सोमवार को शहर के दो प्रमुख पुस्तकालयों, स्वामी सहजानंद सरस्वती पुस्तकालय तथा राजेंद्र जिला पुस्तकालय के छात्रों ने अपने-अपने पुस्तकालयों में बैठक कर 21 जनवरी […]

जहानाबाद नगर : बिहार सरकार द्वारा बाल-विवाह तथा दहेज उन्मूलन के समर्थन में बनने वाली मानव शृंखला को लगातार विभिन्न संगठनों द्वारा समर्थन देने की बात सामने आ रही है. सोमवार को शहर के दो प्रमुख पुस्तकालयों, स्वामी सहजानंद सरस्वती पुस्तकालय तथा राजेंद्र जिला पुस्तकालय के छात्रों ने अपने-अपने पुस्तकालयों में बैठक कर 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में भाग लेने तथा अपने घर के अलग-बगल के लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया.

राजेंद्र जिला पुस्तकालय की बैठक छात्र मनीष केसरी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें राहुल कुमार, शशि कुमार, पवन कुमार, आदिल आलम, प्रभात कुमार, राहुल कुमार, रविरंजन, आर्यन कुमार, विकास कुमार शामिल थे. वहीं स्वामी सहजानंद सरस्वती पुस्तकालय में बैठक पुस्तकालय के संयोजक राजकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें संजीत कुमार, टिंकू कुमार, निरंजन कुमार, राकेश कुमार, कंचन कुमारी, पंकज कुमार, भिवेंद्र कुमार, विक्की कुमार शामिल थे.

ज्ञात हो कि प्रशासनिक स्तर पर जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष द्वारा स्वयं प्रखंडस्तर पर सभा कर लोगों को मानव शृंखला को सफल बनाने को आमंत्रण दिया जा रहा है. दूसरी तरफ सामाजिक संगठनों द्वारा भी धीरे-धीरे मानव शृंखला के समर्थन में उतरना शुरू कर दिया है. दोनों पुस्तकालयों के छात्रों के एक दिन सामाजिक संगठन अंजुमन- ए- तरक्की, जिला संस्कृत शिक्षक संघ, जिले के अली- इमाम तथा काजियों का संगठन के अलावा परशुराम सेवा दल के द्वारा बैठक का समर्थन किया गया है.

मानव शृंखला को लेकर हुई बैठक : स्थानीय पीपीएम स्कूल में डॉ एसके सुनील की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें 21 जनवरी को मानव शृंखला के समर्थन में सभी शिक्षकों एवं बच्चों के साथ दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन में भागीदार बनने का आह्वान किया गया. बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर विद्यालय में पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में प्राचार्य के अलावा सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें