पिंजौरा पंचायत का किया दौरा, कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
Advertisement
सीएम की समीक्षा यात्रा की करें तैयारी
पिंजौरा पंचायत का किया दौरा, कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा जहानाबाद नगर : जिले में मुख्यमंत्री की समीक्षा यात्रा की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी तरीके से की जा रही है. सीएम नीतीश कुमार का आगमन 16-18 जनवरी के बीच संभावित है. सीएम के कार्यक्रमों में सरकार के सात निश्चय योजना के तहत घर-घर नल […]
जहानाबाद नगर : जिले में मुख्यमंत्री की समीक्षा यात्रा की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी तरीके से की जा रही है. सीएम नीतीश कुमार का आगमन 16-18 जनवरी के बीच संभावित है. सीएम के कार्यक्रमों में सरकार के सात निश्चय योजना के तहत घर-घर नल का जल, पक्की गली-नाली, शौचालय निर्माण एवं ओडीएफ के अतिरिक्त विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास सहित जन सभाओं का संबोधन एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा आदि कार्य शामिल होंगे. डीएम आलोक रंजन घोष एवं डीडीसी रामरूप प्रसाद द्वारा मंगलवार को काको प्रखंड अंतर्गत पिंजौरा पंचायत का दौरा किया गया.
जिला प्रशासन द्वारा सीएम के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए जिले में दो-तीन स्थलों का चयन किया जा रहा है ताकि उसमें से एक-दो स्थल को अंतिम रूप दिया जा सके.
िजलािधकारी ने जिले के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सीएम की समीक्षा यात्रा को सफल बनाने के लिए अपने विभाग से संबंधित उपलब्धियों की सूची तैयार करें. साथ ही विभागीय कार्यालय, भवन एवं अन्य सरकारी योजनाओं, जिनका उद्घाटन एवं शिलान्यास होना है, उसकी तैयारी ससमय कर लें. बैठक में डीएम, डीडीसी, अपर समाहर्ता, एसडीओ, जिला प्रबंधक एसएफसी, डीईओ, डीडब्ल्यूओ, डीपीआरओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement