जहानाबाद : शहर के एरोड्राम स्थित कैथोलिक चर्च घूमने गयी एक युवती के साथ कुछ लड़कों ने छेड़खानी की. छेड़खानी करने वाले लड़के तो पकड़े नहीं गये, लेकिन उनकी पहचान टेनीबिगहा निवासी के रूप में की गयी है. दरअसल क्रिसमस डे पर सोमवार की देर शाम शक्ति नगर मोहल्ला निवासी एक युवती अपनी सहेलियों के संग प्रभु यीशु का जन्मोत्सव देखने चर्च गयी थी जहां पहले से मौजूद टेनीबिगहा के कुछ लफंगों ने उसका हाथ पकड़कर छेड़खानी की कोशिश की और लड़की का मोबाइल भी छीन लिया. पीड़ित युवती किसी तरह घर पहुंची और अपने घर-परिवार के लोगों को घटना की सूचना दी.
इसके बाद मोहल्ले के लोग एकजुट होकर उक्त युवक की तलाश में चर्च की ओर निकल पड़े. युवती की पहचान पर युवक पकड़ा भी गया, लेकिन लफंगों की जमात परिजनों पर भारी पड़ी और वह उसे झड़प के बाद छुड़ाने में कामयाब रहे. कुछ देर के लिए वीटी स्कूल का इलाका रण क्षेत्र बना रहा जहां हाथापाई, रोड़ेबाजी और तीन राउंड गोलीबारी की भी सूचना है. वहीं नगर थानाध्यक्ष एसके शाही ने कहा कि गोली नहीं चली है. टेनीबिगहा के कुछ लड़कों की शिनाख्त हुई है जिनके द्वारा लड़की के साथ छेड़खानी की गयी थी. मोहल्ले के लोग मुस्तैद होकर जुटे तो लफंगे भाग खड़े हुए.