कार्रवाई . कल्पा ओपी के ध्रुवबिगहा के समीप पुनपुन नदी के किनारे हुई गिरफ्तारी
Advertisement
लेवी वसूलने आये दो हार्डकोर नक्सली धराये
कार्रवाई . कल्पा ओपी के ध्रुवबिगहा के समीप पुनपुन नदी के किनारे हुई गिरफ्तारी जहानाबाद/रतनी : बुधवार की अहले सुबह करीब चार बजे पुलिस ने कल्पा ओपी के ध्रुवबिगहा गांव से पश्चिम पुनपुन नदी के किनारे छापेमारी कर दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार दोनों भाकपा-माओवादी संगठन के हार्डकोर सदस्य हैं. पकड़े गये […]
जहानाबाद/रतनी : बुधवार की अहले सुबह करीब चार बजे पुलिस ने कल्पा ओपी के ध्रुवबिगहा गांव से पश्चिम पुनपुन नदी के किनारे छापेमारी कर दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार दोनों भाकपा-माओवादी संगठन के हार्डकोर सदस्य हैं. पकड़े गये नक्सलियों में पटना जिले के सिगोड़ी थाना अंतर्गत करौती गांव के निवासी रवींद्र यादव और अखिलेश यादव शामिल हैं. वर्ष 2013 से ही कई उग्रवादी कांडों में दोनों की संलिप्तता रही है.
लेवी की रकम वसूल करने दोनों पुनपुन नदी के किनारे आये हुए थे. पूर्व से चौकन्नी पुलिस ने दोनों को धर दबोचा. एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में एसएसबी के सहायक कमांडेंट रवि, शकुराबाद के थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, कल्पा ओपी के प्रभारी लाल बहादुर यादव और बड़ी संख्या में एसएसबी के जवान शामिल थे.
गिरफ्तार नक्सलियों का आपराधिक इतिहास
थाना कांड संख्या
जहानाबाद (कड़ौना ओपी) 291/13
शकुराबाद 136/14
शकुराबाद 137/14
परसबिगहा 155/14
शकुराबाद 07/15
पटना के करौती गांव के रहने वाले हैं दोनों नक्सली
कई कांडो में अखिलेश और रवींद्र को पुलिस कर रही थी तलाश
इन घटनाओं को दे चुका है अंजाम
पुलिस के अनुसार पकड़े गये नक्सलियों ने रूस्तमचक गांव में 30 दिसंबर 2014 को रोड रोलर को जला दिया था तथा मुंशी को पकड़ कर रंगदारी मांगी थी. कुछ दूर तक उसे अगवा कर ले जाकर छोड़ दिया गया था. मुरहारा में सोलहदाम नदी पर पुल बना रही तिरूपति इंटरप्राइजेज के मुंशी को हथियार से लैस होकर धमकी देने और मालिक से लेवी मांगने का भी आरोप उक्त दोनों नक्सलियों पर है. परसबिगहा थाना के लाखापुर गांव में एयरटेल के मोबाइल टावर में आग लगाकर जला देने में भी दोनों की संलिप्तता रही है. शकुराबाद के मुर्गियाचक में अवैध आग्नेयास्त्र, गोली, मोबाइल, जूट का बोरा, दिया-सिलाई एवं ज्वलनशील पदार्थ रखकर उग्रवादी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के मामले के भी आरोपित हैं. इसके अलावा उक्त दोनों पर कड़ौना ओपी के भेवड़ बाजार में विजय मोची उर्फ मुखिया जी की दुकान के पास सर्चा साट कर लेवी मांगने का आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement