हर साल औसतन 20 से 25 लोग लाइसेंस के लिए करते हैं अावेदन
Advertisement
हाइकोर्ट के आदेश पर हथियार खरीदने की मिली अनुमति
हर साल औसतन 20 से 25 लोग लाइसेंस के लिए करते हैं अावेदन जांच की प्रक्रिया पूरी होने में बीत जाता है लंबा समय रेपुरा गांव से देसी राइफल जब्त, दो सगे भाई गिरफ्तार मिश्रबिगहा कांड के अभियुक्त गेहूंमन यादव के छिपे रहने की थी सूचना चावल से भरी कोठी में छिपाकर रखा हुआ था […]
जांच की प्रक्रिया पूरी होने में बीत जाता है लंबा समय
रेपुरा गांव से देसी राइफल जब्त, दो सगे भाई गिरफ्तार
मिश्रबिगहा कांड के अभियुक्त गेहूंमन यादव के छिपे रहने की थी सूचना
चावल से भरी कोठी में छिपाकर रखा हुआ था हथियार
जहानाबाद : जिले के भेलावर ओपी अंतर्गत रेपुरा गांव के निवासी कमलदेव यादव के घर सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी की, इस दौरान पुलिस ने एक देसी राइफल जब्त की. छापेमारी का नेतृत्व ओपी प्रभारी अमन आनंद ने किया. इस दौरान पुलिस ने कमलदेव यादव के दो पुत्रों योगेंद्र यादव और बलेंद्र यादव को भी गिरफ्तार कर लिया. एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह ने अवैध हथियार जब्त होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मिश्रबिगहा कांड के नामजद अभियुक्त गेहूंमन यादव और उसके साथियों के रेपुरा गांव निवासी उक्त व्यक्ति के घर में शेल्टर लिए रहने की गुप्त सूचना मिली थी.
एसपी मनीष के निर्देश पर भेलावर ओपी प्रभारी ने सशस्त्र बलों के साथ मध्य रात्रि उसके घर की घेराबंदी कर छापेमारी की. सरगना गेहूंमन तो वहां नहीं मिला, लेकिन घर के एक कमरे में चावल भरी कोठी की जांच की गयी. अनाज के नीचे एक देसी राइफल छिपाकर रखी गयी थी जिसे पुलिस ने जब्त कर दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement