27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान चला बैंक खातों को आधार से जोड़ें

जहानाबाद नगर : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि जो छात्र निजी विद्यालय में पढ़ रहे हैं लेकिन सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए उनका नामांकन सरकारी विद्यालय में भी है, इसकी जांच कर उनका सरकारी […]

जहानाबाद नगर : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि जो छात्र निजी विद्यालय में पढ़ रहे हैं लेकिन सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए उनका नामांकन सरकारी विद्यालय में भी है, इसकी जांच कर उनका सरकारी विद्यालय से नामांकन रद्द करें, ताकि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि सभी नामांकित छात्रों का आधार कार्ड तथा बैंक खाते को लिंक कराने का कार्य अभियान स्तर पर करें.

बैठक में बैंक खाता खोलने में परेशानी की बात सामने आने पर डीएम ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि छात्रों का बैंक खाता खुलने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे सुनिश्चित करें. 17 दिसंबर को सीआरसी के माध्यम से सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलाने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया. एमडीएम योजना से संबंधित खाद्यान्न समाप्त होने के पहले ही मंगवा लेने का निर्देश दिया गया. साथ ही जिस स्कूल में एक ही रसोइया है, वहां उस रसोइया की अनुपस्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि अभिभावक-शिक्षक की बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता, एमडीएम योजना, शौचालय, विद्यालय की साफ-सफाई पर चर्चा, विद्यालय परिभ्रमण कार्य तथा शिक्षकों की ओर से छात्रों के व्यवहार से संबंधित सभी दस सूत्री कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया जाये.
जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षण कार्य संस्कृति को और अधिक विकसित तरीके से करने का निर्देश दिया गया है. दस दिनों के अंदर जिले के सभी सात कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की जांच करने का निर्देश दिया गया. साथ ही इन विद्यालयों में 4-8 चैनल वाला सीसीटीवी कैमरा लगाने, सभी विद्यालयों को एएनएम तथा चिकित्सक के साथ टैग करने तथा प्रत्येक शनिवार को एक बजे से सभी छात्राओं के स्वास्थ्य जांच कराने को कहा गया.
डीएम ने बताया कि बाल विवाह तथा दहेज उन्मूलन अभियान के परिप्रेक्ष्य में शीघ्र ही गांधी मैदान में जिले के सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्राओं के बीच चित्रकला, मेहंदी, रंगोली सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जायेगा. बैठक में डीईओ, डीपीओ, सभी बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें