23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करुणा के कंबल से जाड़े में गरीबों को मिल रहा संबल

जहानाबाद : जाड़े की रात गरीबों के लिए डरावनी बनकर आती है, लेकिन सरकार के प्रयास के साथ-साथ कुछ ऐसे भी जीवंत लोग इस दुनिया में भरे पड़े हैं जिनकी सोच ही इंसानियत पर भारी है. ऐसे तो इस मौसम में चंद कंबल बांटने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं की बाढ़ सी आ जाती है, लेकिन चंद […]

जहानाबाद : जाड़े की रात गरीबों के लिए डरावनी बनकर आती है, लेकिन सरकार के प्रयास के साथ-साथ कुछ ऐसे भी जीवंत लोग इस दुनिया में भरे पड़े हैं जिनकी सोच ही इंसानियत पर भारी है. ऐसे तो इस मौसम में चंद कंबल बांटने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं की बाढ़ सी आ जाती है, लेकिन चंद ही लोग ऐसे होते हैं जो उच्च पदों पर होकर भी गरीबों को संबल देने का काम करते हैं. ऐसा ही एक उदाहरण इन दिनों जिले में देखने को मिल रहा है जिसकी चर्चा चहुंओर है.

तमिलनाडु में पदस्थापित अपर पुलिस महानिदेशक करुणा सागर ने सचमुच अपने नाम के अनुरूप करुणा के सागर से गरीबों को नहलाने का काम किया है. अब तक जहानाबाद और अरवल के तमाम प्रखंडों में इनके द्वारा करीब 2000 बेहतर कंबल गरीबों के बीच बांटे गये. करुणा सागर द्वारा उपलब्ध कराये गये 2000 कंबल का वितरण भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा की देखरेख में जरूरतमंदों के बीच किया गया. साथ ही 200 कंबल पीड़ित मानवता के सेवार्थ भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जहानाबाद को दिया गया है. विदित हो कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी करुणा सागर का जहानाबाद जिला से गहरा लगाव रहा है.

इसी का प्रतिफल है कि वह यहां के लोगों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर दिखते हैं. हंसी-ठिठोली में ही कुछ दिनों पूर्व जब उनका जहानाबाद आगमन हुआ था तो लोगों ने उनसे गरीबों के बीच कंबल बांटने की बात कही थी जिसे उन्होंने भेज कर ही उनलोगों को सूचना दी. दरियादिली दिखाने वाले करुणा सागर जी का अपने विभाग में भी अलग रौब है. लोग उन्हें दयावान और ईमानदार ऑफिसर के रूप में जानते हैं. रतनी प्रखंड के ह्रदनचक गांव के 105 अग्निपीड़ित परिवारों के सहायतार्थ भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जहानाबाद को 151 लूंगी, 178 साड़ी उपलब्ध करायी गयी थी. इस वर्ष उत्तर बिहार के बाढ़पीड़ितों के सहायतार्थ सागर के अपने मित्रों के सहयोग से चेन्नई से ही 2000 बर्तन, 1000 लूंगी, 1000 साड़ी, 1000 जींस- पैंट, 2500 बेडशीट, 1000 शर्ट एवं 7000 वस्त्र महिलाओं के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी जहानाबाद को उपलब्ध करायी थी.

इसी कड़ी में कंबल का वितरण भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा की देखरेख में अशोक कुमार, विमलेश कुमार, अखिलेश, रवि रंजन, सुरेश शर्मा, रवींद्र प्रजापति, उदय शर्मा, संजय जी, विनोद पाठक, राम विनय शर्मा, वहीं अरवल में सुधीर कुमार के द्वारा कंबल का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें